*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह,* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह,*

 *सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का  समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह,*



 नवापारा (राजिम)

 समीपस्थ ग्राम - डोंगीतराई में 15 दिसंबर 2022 को सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह देर शाम आयोजित किया गया । शिविर समापन की बेला में मुख्य अतिथि श्री धनेंद्र साहू (विधायक, अभनपुर विधानसभा), विशिष्ट अतिथि श्री कमल नारायण साहू, चंद्रहास साहू, गोपेश ध्रुव, कामता प्रसाद यादव, श्रीमती वेदबाई साहू (सरपंच), श्री झम्मन लाल साहू (उप सरपंच), डाॅ. पी. बी. हरिहरणो (महा. पूर्व प्रशासक), डाॅ. मनोज मिश्रा (उप प्राचार्य) सहित ग्राम के सभी पंचगण व 67 शिविरार्थी,




  वरिष्ठ स्वयंसेवको सहित सैकड़ों ग्रामीणों की गरिमामयी उपस्थिति में रही। मुख्य अतिथि श्री धनेंद्र साहू ने कहा कि जब - जब हम विकास की बातें करते हैं, वहाँ पर हमारे युवा ही असली नायक हैं जो किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन करने का हुनर रखते हैं। इतिहास गवाह है कि आजादी के बाद भारत की दशा और दिशा को युवाओं ने ही बदला है। हमारे राज्य के किसान, शासन की अनेक योजनाओं का लाभ लेकर आर्थिक क्षेत्र में मजबूत हो रहे हैं। डाॅ. हरिहरनो ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे युवा लघु व कुटीर उद्योग लगाकर रोज़गार का सृजन कर सकते हैं।  युवा वर्ग तेजी से अनेक रोजगारपरक कार्यों को अंजाम दे रहे हैं। सरपंच श्रीमती वेदबाई साहू के मांग पत्र पर बाज़ार शेड का लोकार्पण व तालाब सौंदर्यीकरण का भूमि पूजन किया गया। शिविर संचालक डॉ. आर. के. रजक ने शिविर में किये गये कार्यों का  अतिथियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। इस वर्ष श्रेष्ठ शिविरार्थी के लिए वरुण साहू व तारणी साहू, श्रेष्ठ कलाकार के लिए मितेश साहू व खुशी देवदास, सर्वश्रेष्ठ परियोजना कार्य के लिए दीपक व पुष्पांजली साहू, शिविर में विशेष सम्मान के लिए धनेंद्र साहू, तृप्ति साहू, पारख साहू, ललिता साहू, विनय गोस्वामी, डिगेश कुमार साहू, परमानंद साहू एवं चंद्रकाँत यादव को सम्मानित किया गया। उपरोक्त पुरस्कार वितरण संजय विश्वकर्मा, शशांक बाफना, रमेश साहनी व इस वर्ष से राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक श्री मोहन लाल मानिकपन ने भी अपने पूर्वजों की स्मृति में  प्रदान किया। साथ ही नवीन स्वयंसेवकों को भी प्रोत्साहन सम्मान दिया गया। कार्यक्रम का संचालन राधे रमन साहू व डॉ. आर.के.रजक ने किया ने किया तो वहीं सरपंच प्रतिनिधि जीवन लाल साहू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads