अभनपुर के तीन सगी सिन्हा बहनों का बिलासपुर खेल आवासीय परिसर के लिए चयन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

अभनपुर के तीन सगी सिन्हा बहनों का बिलासपुर खेल आवासीय परिसर के लिए चयन

 अभनपुर के तीन सगी सिन्हा बहनों का बिलासपुर खेल आवासीय परिसर के लिए चयन 




अभनपुर 

अभनपुर समीपस्थ ग्राम भेलवाडीह निवासी शिक्षक जितेंद्र कुमार सिन्हा के एथलीट बेटी कु सानिया कक्षा 12 वीं ,कु इशारानी कक्षा 9वीं एवं कु युवानी कक्षा 7वीं जोकि अभनपुर के स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट अभनपुर में अध्ययनरत है जिन्होंने माह अगस्त में आयोजित आवासीय परिसर बहतराई बिलासपुर के चयन ट्रायल में हिस्सा लिए और तीनों बहन का चयन उक्त आवासीय परिसर के लिए चयन हुआ है ।पूर्व में तीनों बहन मैराथन में भाग लिए थे और जीती हुई राशि कोरोना रिलीफ फंड मुख्यमंत्री को सहयोग किये थे ।लगातार राज्य स्तर के खेलों में गोल्ड सिल्वर पदक जीतती रही है ,और अपने खेल कौशल से स्कूल सहित अभनपुर क्षेत्र का नाम रोशन करती रही है।अक्टूबर में आयोजित वेस्ट जोन नेशनल चैंपियनशिप में सानिया सिन्हा दो कांस्य पदक जीती।इशारानी 600 मीटर में नेशनल के चयनित हुई छोटी बहन युवानी 12 वर्ष से कम उम्र होकर भी अंडर 17 के पैदल चाल में सिल्वर मैडल जीतकर नेशनल के लिए चयनित हुई थी।

तीनो  सिन्हा सिस्टर्स के बिलासपुर आवासीय खेल परिसर में चयन होने पर अभनपुर आत्मानंद विद्यालय ,शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शाला परिवार के प्राचार्य डी.एस.वर्मा ,वरिष्ठ व्याख्याता पति राम तारक,सुखदेव राम साहू,शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ,संकुल समन्वयक भोला राम साहू सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बच्चो को खूब आशीर्वाद दिए हैं।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads