*सारंगपुरी में चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, डीपेंद्र साहू ने किया विजयी टीमो को सम्मानित*
*फील्डर-बॉलर एवं दो बैट्समैन के रनिंग के सामंजस्य का खेल है क्रिकेट : डीपेंद्र साहू*
*सारंगपुरी में चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन, डीपेंद्र साहू ने किया विजयी टीमो को सम्मानित*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
- ग्राम सारंगपुरी में समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से गुरु पर्व के अवसर पर राइडर 99 क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में चार दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था, जिसमें 24 से अधिक टीमों ने भाग लिया। जिसमे डी पी एस क्रिकेट टीम कोलियारी प्रथम एवं इलेवन करेठा की टीम द्वितीय रहा । समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि डीपेंद्र साहू सम्मिलित होकर फाइनल मैच का आनंद लिया एवं प्रथम स्थान अर्जित करने वाले एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले क्रिकेट टीम को पुरस्कार वितरण कर जीत की बधाई दिए।
उन्होंने कहा कि क्रिकेट युवाओं का बहुत ही लोकप्रिय खेल है क्षेत्र में दिन और रात्रि दोनों समय पर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रही है, क्षेत्र के हुनरमंद खिलाड़ी इस खेल में अपना भविष्य निर्धारण करते हुए खेल के प्रति अपनी रुचि बनाए रखें और आगे बढ़े। क्रिकेट का खेल अगर कहां जाए तो सामंजस्य का खेल है जिसमें फील्डर बॉलर का सामंजस्य एवं दो बैट्समैन का रनिंग सामंजस्य महत्वपूर्ण है, कार्यक्रम में आमदी मंडल उपाध्यक्ष राकेश साहू ने उपस्थित रहकर सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन की एवं आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किए। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार यादव ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से धन्नू जांगड़े अध्यक्ष खरेंगा सहकारी समिति, पूर्व सरपंच खरेंगा कुलेश्वर साहू एस कुमार सोनकर, राहुल सोनकर, होमेंद्र सोनकर, अनिल बारले, थनेंद्र, डेमन, राहुल, भूपेंद्र, उमेश, जीवराज, पुष्कर, करण कुमार, टोमेंद्, देवेंद्र, डागेंद्र सहित बड़ी संख्या खिलाड़ी एंव खेलप्रेमी उपस्थित रहे।