*शिवसेना अभनपुर विधान सभा कार्यकरणी गठित,अध्यक्ष रविकांत तारक चुने गए
*शिवसेना अभनपुर विधान सभा कार्यकरणी गठित,अध्यक्ष रविकांत तारक चुने गए
*शिवसेना अभनपुर विधान सभा का बैठक संपन्न*
अभनपुर
शिवसेना छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार जी के आदेश पर दिनांक 17-12-2022 दिन शनिवार को शिवसेना अभनपुर विधानसभा का बैठक अभनपुर स्थित गायत्री मंदिर परिसर में रखा गया था जिसमे नए एवं पुराने कार्यकर्ताओं को विधानसभा स्तर का पदभार सौंपा गया जिसमे मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश सचिव एच ,एन पालीवार, शिवसेना रायपुर जिलासचिव प्रफुल्ल साहू, भारती कामगारसेना जिलाध्यक्ष संतोष मार्कण्डेय, ने संयुक्त रुप से नए शिवसेना अभनपुर विधान सभा का पदाधिकारीयो की घोषणा किया गया है जिसमे शिवसेना के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना) को बनाया गया इसी कड़ी में शिवसेना कार्यकरणी अध्यक्ष त्रिलोकी साहू, शिवसेना अभनपुर विधान सभा उपाध्यक्ष पुनाराम टंडन,शिवसेना उपाध्यक्ष सूर्या ठाकुर, शिवसेना अभनपुर सचिव दिवाकर साहू, मीडिया प्रभारी डोमन साहू, शिवसेना शोशल मीडिया प्रभारी तामेश्वर साहू, शोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण डांडेकर, शोशल मीडिया प्रभारी सागर साहू, को बनाया गया है इस बैठक में मुख्य रूप से शिवसेना प्रदेश सचिव एच एन पालीवालर, शिवसेना रायपुर जिलासचिव प्रफुल्ल साहू,भारती कामगारसेना जिलाउपाध्यक्ष बल्लू जांगड़े, अभनपुर विधान सभा शिवसेना अध्यक्ष रविकांत तारक(सोनु दिवाना), शिवसेना अभनपुर विधान सभा कार्यकारणी अध्यक्ष त्रिलोकी साहू, शिवसेना अभनपुर उपाध्यक्ष पुनाराम टंडन, शिवसेना अभनपुर सचिव दिवाकर साहू, शिवसेना उपाध्यक्ष सूर्या ठाकुर, मीडिया प्रभारी,डोमन साहू, सागर साहू, तामेश्वर साहू, प्रवीण डांडेकर जिवेंन बैस, डोमन साहू शेखऱ तारक, अंजित तारक, चोवा साहू, दुष्यंत सिन्हा, गोवर्धन साहू, संदीप धीवर, आशीष साहू, सागर डांडेकर, शेखऱ तारक, एव बड़ी संख्या में शिवसेना के कार्यकर्ता उपस्थित थे आगमी दिनों में ग्राम स्तरी बैठक में ग्राम अध्यक्षको की घोषणा जल्द कि जाएगी