धरसींवा के गाजी शुजा उद्दीन ग्वालियर में सम्मानित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

धरसींवा के गाजी शुजा उद्दीन ग्वालियर में सम्मानित

 धरसींवा के गाजी शुजा उद्दीन ग्वालियर में सम्मानित



   सुरेन्द्र जैन /धरसींवा        

             मध्य प्रदेश ग्वालियर के रूप सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में वेलियंट प्रीमियर लीग सीजन 5 टी-20 मैच खेलने के लिए गए थे धरसीवा सिलतरा के जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी गाजी शुजाउद्दीन। लगातार 5 सीजन खेलने के लिए गाजी को माइलस्टोन क्रिकेट प्लेयर 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया वैलीएंड क्रिकेट क्लब द्वारा।

                इस सीजन में भी गाजी ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 41 रन भी बनाया है। गाजी का एक मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने बड़ोदरा टीम के खिलाफ बैटिंग करते हुए 20 रन बनाए और बॉलिंग के तौर पर 3 ओवर मैं 17 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे।

           इससे पहले गाजी शूजाउद्दीन ने वेलियंट क्रिकेट क्लब की तरफ से 37 टी-20 मैच खेलते हुए 17. 97 की औसत से 665 रन बनाए हैं और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 1.45 की औसत से 54 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा वेलियंट क्लब की तरफ से तीन बार 2013-16-17 नेपाल मैं 9 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें 22.55 की औसत से 203 रन बनाए इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 13 विकेट भी ले चुके हैं। जिनके कारण गाजी सुजा उद्दीन को 2022 में माइलस्टोन पुरस्कार में सम्मानित किया गया है वेलियंट क्रिकेट क्लब द्वारा। यह कारनामा करके गाजी ने धरसीवा सिलतरा का नाम रोशन किया।

             मध्य प्रदेश ग्वालियर के रूप सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में  वेलियंट प्रीमियर लीग  सीजन 5 टी-20 मैच खेलने के लिए गए थे धरसीवा सिलतरा के  जाने-माने क्रिकेट खिलाड़ी गाजी शुजाउद्दीन। लगातार 5 सीजन खेलने के लिए गाजी को  माइलस्टोन क्रिकेट प्लेयर 2022 पुरस्कार से सम्मानित किया गया वैलीएंड क्रिकेट क्लब द्वारा।

                इस सीजन में भी गाजी ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए और बैटिंग करते हुए 41 रन भी बनाया है। गाजी का एक मैच में शानदार प्रदर्शन रहा है उन्होंने बड़ोदरा टीम के खिलाफ बैटिंग करते हुए 20 रन बनाए और बॉलिंग के तौर पर 3 ओवर  मैं 17 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे।

           इससे पहले गाजी शूजाउद्दीन ने वेलियंट क्रिकेट क्लब की तरफ से 37 टी-20 मैच खेलते हुए 17. 97 की औसत से 665 रन बनाए हैं और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 1.45 की औसत से 54 विकेट भी हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा वेलियंट क्लब की तरफ से तीन बार 2013-16-17  नेपाल मैं 9 टी-20 मैच भी खेल चुके हैं जिसमें 22.55 की औसत से 203 रन बनाए इसके अलावा बॉलिंग करते हुए 13 विकेट भी ले चुके हैं। जिनके कारण गाजी सुजा उद्दीन को 2022 में माइलस्टोन पुरस्कार में सम्मानित किया गया है वेलियंट क्रिकेट क्लब द्वारा। यह कारनामा करके गाजी ने धरसीवा सिलतरा का नाम रोशन किया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads