*श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है:- रूपसिंग साहू* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है:- रूपसिंग साहू*

 *श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है:- रूपसिंग साहू*




गरियाबंद

 ग्राम कुरूद (पांडुका) में साहू परिवार के अथक प्रयास व पंडित ऋषिकेश तिवारी जी के सानिध्य में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान सत्संग समारोह कार्यक्रम में रूपसिंग साहू भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद ने कथा के पांचवा दिन में शामिल होकर पूजा अर्चना करते हुए अतिथि उद्बोधन में श्री साहू कहा कि पंडित ऋषिकेश तिवारी जी के मधुर वाणी से हम सबको श्री कृष्ण भगवान और माता रुखमणी व सुदामा के चरित्र के बारे में बताया कि आज लगातार इस अंचल में भागवत महापुराण के माध्यम से समाज परिवार को जागरूक करने का काम तेजी से महाराज जी द्वारा हम सब को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं श्रीमद् भागवत कथा मनुष्य की सभी इच्छाओं को पूरा करती है यह कल्पवृक्ष के समान है भागवत कथा ही साक्षात कृष्ण है और जो कृष्ण है वही साक्षात भागवत है भागवत कथा भक्ति का मार्ग प्रशस्त करती है व हवन पूजन की परिक्रमा करने से सभी प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं और क्षेत्र में कभी भी अकाल और महामारी का प्रकोप नहीं होता है भागवत कथा चुंबक की तरह काम करती है 



जो मनुष्य के मन को अपनी ओर खींचती है इसके माध्यम से हमारा मन भगवान से लग जाता है और हम सभी को हिंदू सनातन में जन्म लेने के बाद अगर भवसागर पार लगाना है तो भागवत कथा सुनने का अवसर हमेशा मिलता रहे इससे क्षेत्र में सुख समृद्धि आती है इस अवसर पर आयोजक समिति के सभी सदस्य सहित श्री बहुरराम साहू नरोत्तम साहू टोमेश्वर साहू डेमन साहू मदन साहू मोनू साहू सहित गणमान्य नागरिक लगभग 200 के आसपास श्रद्धालु उपस्थित होकर भागवत महापुराण का कथा सुनकर अनुसरण कर रहे थे आयोजन समिति द्वारा श्री साहू जी का श्रीफल व गमछा सहित सम्मानित किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads