आरंग के कोसरंगी मे सत्संग के लिए उत्सव सा माहौल - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग के कोसरंगी मे सत्संग के लिए उत्सव सा माहौल

आरंग के कोसरंगी मे सत्संग के लिए उत्सव सा माहौल

        


आरंग 

 आरंग के समीप ग्राम कोसरंगी, ,में 26, 27 एवं 28 दिसंबर को होने वाले सत्संग कार्यक्रम के लिए सभी वर्गों में काफी उत्साह का माहौल हैl मानो किसी त्योहार की तैयारी चल रही हो!!! 

" हर कदम खुशियों की ओर....." एवं

   " खुशहाल जीवन का आधार सत्संग " के स्लोगन के साथ युद्ध स्तर पर कार्यक्रम की तैयारी चल रही है, गांव के सभी वर्ग के लोग अपने अपने तरह से सहयोग सद्भावना एवं आशीर्वाद इस सत्संग कार्यक्रम को दे रहे हैं, इसी कड़ी में इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत एवं ग्राम सभा कोसरंगी संरक्षण दे रहे हैं , एवं जन सामान्य से भी विविध सहयोग प्राप्त हो रहे हैं ! पूरे गांव के सभी घरों तक निमंत्रण के साथ-साथ अन्य ग्रामों के सत्संग प्रेमियों को भी विभिन्न माध्यमों से निमंत्रण देने का प्रयास किए हैं! 

           इस सत्संग कार्यक्रम में मुख्य प्रवचन कर्ता के रूप में सूरत गुजरात वाले पूज्य संत गुरु भूषण साहेब जी होंगे, साथ ही साथ सह प्रवचन कर्ता के रूप में पूज्य संत गुरु जतन साहेब जी, अनिल साहिब जी एवं हरेंद्र साहिब जी को भी सुनने का सौभाग्य प्राप्त कर पाएंगे.....

            कार्यक्रम के आयोजक सद्भावना सत्संग समिति के उद्देश्य के बारे में बताई जा रही है कि,  किसी भी प्रकार के पंथ प्रसाद एवं राजनीति से परे समाज में धार्मिक, आध्यात्मिक ,दार्शनिक ,सात्विक मानवता, भाईचारा एवं सामाजिक सद्भावना आदि से युक्त आचार विचारों के प्रसार के लिए अन्य प्रयास करना है.....

       उद्देश्य के अनुरूप यह सद्भावना सत्संग समिति का प्रथम प्रयास है, जिसमें अंचल के विविध ग्रामों के सत्संग प्रेमी सत्संग का लाभ उठा पाएंगे.......

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads