"विश्व एड्स दिवस पर गरियाबंद मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन"
"विश्व एड्स दिवस पर गरियाबंद मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन"
गरियाबंद
जिला मुख्यालय गरियाबंद में विश्व एड्स दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग गरियाबंद ,गुरुकुल इंस्टिट्यूट , और "समर्थन: सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट" के संयुक्त तत्वाधान में नगर में एड्स के प्रति जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें गुरुकुल महाविद्यालय के ढाई सौ छात्र -छात्राओं ने रैली में भाग लिया और एड्स से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया। रैली में कलेक्टर महोदय श्री प्रभात मलिक और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर के.सी. उराव , जिला मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर रैली को प्रस्थान किया।
इस कार्यक्रम में बीपीएम सोनल धुव्र, नोडल अधिकारी डॉ. ऐ.के. हुमने, डॉ. एम एस ठाकुर, प्राचार्य भूपेंद्र कुमार साहू, गुरुकुल के समस्त प्राध्यापक संतोष कुमार ध्रुव ,धर्मेंद्र ओझा , अंजू देवांगन, लोकेश मारकंडे ,धीरज शर्मा , अजय ओझा, डामेंद्र मारकंडे, यूनिसेफ की ओर से "समर्थन : सेंटर फॉर डेवलपमेंट सपोर्ट" से होरीलाल, खेमराज चंद्राकर, नेहा मरकाम, लक्ष्मी ध्रुव, रमेश यादव, इस कार्यक्रम मे सहभागिता दी । रैली के दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई थी। विश्व एड्स जागरूकता रैली के दौरान नशा मुक्ति अभियान और कोविड-19 टीकाकरण के लिए जागरूकता का संदेश दिया गया । विश्व एड्स दिवस के मौके पर महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने भाषण , रंगोली और पोस्टर पेंटिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपने पोस्टर और पेंटिंग के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया हैं । विनर प्रतिभागियों को पुरस्कार और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया । इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुकुल के छात्र छात्राओं और महाविद्यालय परिवार का धन्यवाद ज्ञापन किया ।