राजनीत
राजनीति
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानसोज में एनएसयूआई ने लांच की सदस्यता अभियान*
गुरुवार, 8 दिसंबर 2022
Edit
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भानसोज में एनएसयूआई ने लांच की सदस्यता अभियान*
आरंग
छत्तीसगढ़ सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के मार्गदर्शन में NSUI प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय जी एवं आरंग विधानसभा अध्यक्ष अजीत कोसले जी के निर्देशानुसार NSUI आरंग विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ता महेन्द्र बंजारे, तुकेश कुर्रे, फवेन्द्र देवांगन, धनेश्वर देवांगन एवं संदीप बंजारे के द्वारा भानसोज शासकीय विद्यालय में सदस्यता अभियान की शुरुवात की, इस दौरान आरंग विधानसभा NSUI के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Previous article
Next article