विकासखंड स्तरीय एफ एल एन क्षमता विकास प्रशिक्षण संपन्न---बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

विकासखंड स्तरीय एफ एल एन क्षमता विकास प्रशिक्षण संपन्न---बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 विकासखंड स्तरीय एफ एल एन क्षमता विकास प्रशिक्षण संपन्न---बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान पर चार दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन



आरंग

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत के अंतर्गत एफ एल एन चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बीआरसीसी हाल में सोमवार 19 दिसम्बर से प्रारंभ हो समापन गुरुवार को हुवा । जानकारी के अनुसार देश मैं 5 करोड़ बच्चे बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक अंक ज्ञान से सर्वे में दूर पाए गए हैं।




 इस समस्या से निपटने के लिए यह क्षमता विकास प्रशिक्षण  विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग एनपी कुर्रे एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के संयुक्त निर्देशन में इस प्रशिक्षण में सभी 48 संकुल के दो,दो शिक्षकों ने हिस्सा लिया , तथा इस प्रशिक्षण में समग्र राज्य शिक्षा कार्यालय से निरीक्षण में विचित्रा दुबे एवं आरती त्रिपाठी की भी उपस्थिति रही तथा उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था पर खुशी जाहिर की। साथ ही मास्टर ट्रेनर एवं संकुल समन्वयक गण मुख्यतः कोमल वर्मा एवं दीपक दुबे साथ ही जितेंद्र शुक्ला , सुरेंद्र चंद्रसेन,सुनील पटेल, अमित अग्रवाल,नूतन मंडले आदि की सहभागिता रही। मुख्यतः 3 से 9 वर्ष के विद्यार्थियों के भाषा विकास एवं गणितीय कौशल, संख्यात्मक ज्ञान तथा सुनना पढ़ना बोलना लिखना जैसी मौलिक दक्षता के साथ-साथ बच्चों की अनियमित उपस्थिति सर्वे कार्य ,समुदाय की सहभागिता, एसएमसी की जिम्मेदारी ,कहानी वाचन का महत्व एवं हमारे शैक्षिक दायित्व लक्ष्य एवं कर्तव्य के निर्वहन, अंगना में शिक्षा,आकलन के बिंदु, फाउंडेशन लिटरेसी न्यूमरेसी(एफएलएन), लर्निंग लैंग्वेज फाउंडेशन (एलएलएफ) आदि विषयों पर गंभीरता से व्यापक चर्चा परिचर्चा तथा सहायक शैक्षणिक सामग्री जैसे माचिस की तिलिया, कार्ड ,ताश के पत्ते, एवं पेड़ की पत्तियां, सूखी लकड़ियां आदि के माध्यम से बुनियादी अंक ज्ञान के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया तथा ग्रुप एक्टिविटीज में शिक्षक शिक्षिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए समस्याओं के समाधान की दिशा में जागरूकता दिखाई बीआरसीसी एम एन वर्मा ने प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने की बात करते हुए इसे विद्यालय में क्रियान्वित करने की बात कही। इस अवसर पर शिक्षक वृंद जयंती बघेल, कनक लता गहलोत, लता चंद्राकर ,लोमेश्वरी रोशन चंद्राकर ,गिरजा शंकर अग्रवाल,राज मोहन श्रीवास्तव, आरती चंद्राकर, सुषमा वंदे, रितु अग्रवाल, तेजेश्वरी साहू, छोटू राम साहू ,भूषण जल क्षत्रि, हुमन लाल साहू, चंद्रशेखर साहू, देव कुमार साहू, प्रवेश सोनी, प्रदीप जांगड़े ,देवेंद्र जांगड़े, जितेंद्र मिश्रा  अरविंद कुमार वैष्णव रितेश ठाकुर ,मनहरण ध्रुव आदि की उपस्थिति रही।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads