भैरो बाबा धाम में हुई चोरी का हुआ पर्दाफास ,पुलिस को मिली सफलता,आरोपी को भेजा सलाखों में - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

भैरो बाबा धाम में हुई चोरी का हुआ पर्दाफास ,पुलिस को मिली सफलता,आरोपी को भेजा सलाखों में

भैरो बाबा धाम में हुई चोरी का हुआ पर्दाफास ,पुलिस को मिली सफलता,आरोपी को भेजा सलाखों में



     सुरेन्द्र जैन /धरसीवा

  समीपी ग्राम कपसदा स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल भैरो बाबा धाम में बीते माह 16 नबंवर को हुई चोरी का पर्दाफाश करने में पुलिस को सफलता हांसिल हुई है आरोपी अब जेल की सलाखों में पहुच गया है।

    जानकारी के मुताबिक बीते माह हुई भैरो बाबा धाम में चोरी के मामले में ट्रस्ट के अध्यक्ष बलदाऊ राम की रिपोर्ट पर थाना धरसींवा जिला रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक 565/2022  धारा 380 भादवि के तहत मामला दर्ज कर पतासाजी शुरू की गई थी चूंकि मामला मन्दिर में चोरी से जुड़ा हुआ था इसलिए सीएसपी उरला राजीव शर्मा के निर्देशन में टीआई शिवेंद्र सिंह राजपूत ने सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया मुखबिरों की मदद ली और अंततः इस मामले में आरोपी विशाल राजगोंड पिता विनोद उम्र 20 साल साकिन वार्ड क्र 3 जलसों थाना तिल्दा नेवरा जिला रायपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का माल भी बरामद कर उसे न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल रवाना किया गया।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads