आँचलिक खबरें
*राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम-कुर्रा* में हुआ मासिक बैठक का आयोजन*
रविवार, 4 दिसंबर 2022
Edit
*राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम-कुर्रा* में हुआ मासिक बैठक का आयोजन*
नवापारा
*राजीव युवा मितान क्लब का ग्राम-कुर्रा* में मासिक बैठक आयोजित किया गया था l
*जिसमें चर्चा के मुख्य बिन्दु :-* छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद, गाँव में स्वच्छता अभियान, कुपोषण अभियान, ग्राम स्तरीय रामायण प्रतियोगिता, कर्मा जयंती मनाने एवं आय-व्यय की जानकारी प्रदान किया गया l
इसके अलावा आगामी ग्राम स्तरीय होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा किया गया l
इस दौरान राजीव युवा मितान कल्ब कुर्रा के अध्यक्ष भूपेश कुमार साहू
उपाध्यक्ष गोपाल साहू,
कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू
सचिव रामसिंग साहू, महावीर साहू,
प्रेमलाल साहू,गुलशन कुमार साहू
जागेश्वर साहू,परमेश्वर पटेल,
गणपत यादव,ओमकार निर्मलकर
उपस्थित रहें l
Previous article
Next article