मितानिन बहनों का सम्मान करना हम सबका परम सौभाग्य है : रूपसिंग साहू
मितानिन बहनों का सम्मान करना हम सबका परम सौभाग्य है : रूपसिंग साहू
गरियाबंद
ग्राम पंचायत चरभट्टी में संकुल केंद्र छुईया के आने वाला सभी ग्रामों मे मितानिनों को सम्मान समारोह कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रूपसिंग साहू भाजपा नेता एंव सामाजिक कार्यकर्ता जिला गरियाबंद एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता आसाराम साहू सदस्य जनपद पंचायत फिंगेश्वर व विशेष अतिथि ओम प्रकाश साहू सरपंच ग्राम पंचायत चरभट्टी के तत्वधान में करीब 50 मितानिन बहनों का श्रीफल एवं गमछा देकर सम्मान किया गया एवं मां सरस्वती का पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुभारंभ में मुख्य अतिथि श्री साहू ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा करना सेवा के कार्य में सर्वाधिक समर्पण की जरूरत होती है जितना समर्पण सेवा से किया जाए उतना ही लाभ आम जनता को मिलता है और लोगों का जीवन बेहतर होगा मितानिनों स्वास्थ्य सेवा कार्यकर्ताओं के बीच जाना उनके उत्साह को बढ़ावा देना ही है।
फिर भी मितानिनों के भविष्य के लिए सोचे कि सिर्फ सेवा ही कर रही है राज्य सरकार के द्वारा मानदेय राशि भी मिलना चाहिए जबकि जीव का उत्पादन की सेवा के साथ-साथ स्वयं करती रही है हम सबको मिलकर सभी ग्राम एवं पंचायत विकास खंड स्तरीय हमारे मितानिनों बहनों का हमेशा तत्परता के साथ सम्मान करना चाहिए ताकि इनके रहते हम और हमारा परिवार स्वास्थ्य सेवाओं के लिए हमेशा बेफिक्र होकर अपना कार्य में लग जाते हैं आज गांव में अगर सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के बारे में कहा जाए गांव की सुरक्षा कोटवार की हाथों में एवं स्वास्थ्य की सुरक्षा मितानिन बहन एवं दीदी के हाथों हम सब सुरक्षित है कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबको मिलकर मितानिनो का सम्मान समारोह से नई ऊर्जा एवं उनके साथ काम करने की ललक रहता है जो हम सबके लिए सौभाग्यशाली है कार्यक्रम के विशेष अतिथि सरपंच महोदय ने कहा कि बड़े गौरव की बात है हमारी गांव के अंतिम छोर में बसे परिवार एवं समाज के व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिए लगातार मेहनत कर सुख एवं समृद्धि के लिए प्रेरित करता हैं कार्यक्रम में उपस्थित गोवर्धन साहू उप सरपंच ग्राम पंचायत चरभट्टी डॉ दिलीप शाह नयापारा अजय राय शंकरा हॉस्पिटल रायपुर के मार्केटिंग डायरेक्टर श्रीमती पार्वती सिन्हा संकुल केंद्र छुईया रेखा तिवारी कमला सिन्हा निर्मला निर्मलकर चेमीन तारक पेमीन सिन्हा दुलारी सिन्हा कांति ध्रुव हेमलता वर्मा ईश्वरी विश्वकर्मा ललिता साहू पूनम साहू सरस्वती वर्मा खेमीन दिवान ईश्वरी बंजारे सुलेखा सेन चंदूलाल साहू नानक साहू भागवत साहू रूपेश साहू मोनू प्रकाश कार्यक्रम का संचालन पार्वती सिन्हा द्वारा किया गया एवं साथ ही समस्त ग्राम वासियों उपस्थित होकर अपना बहुमूल्य योगदान देकर सफल बनाया।