खूनी सड़क बनी सिक्स लेन --धरसीवा में हाइवे ने फिर निगली एक जिंदगी,दस माह में हुई 75 कि मौत
खूनी सड़क बनी सिक्स लेन --धरसीवा में हाइवे ने फिर निगली एक जिंदगी,दस माह में हुई 75 कि मौत
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
रायपुर बिलासपुर हाइवे के सांकरा से सिमगा तक सिक्स लाइन बनने के बाद से सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे बेतरतीव ढंग से बनी सिक्स लाइन अंडरब्रिज विहीन सिक्स लाइन सड़क पार करते समय अक्सर लोगो की मौत का कारण बन रही है।
*नहीं था अंडरब्रिज सिक्स लाइन पार करते समय ट्रक ने रौंदा*
जानकारी के मुताबिक जीके टाउन शिप निवासी गज्जू बघेल पिता सुद्ध बघेल उम्र 45 वर्ष सिलतरा के समीप सिक्स लाइन किनारे स्थित जीके टाउन शिप कालोनी में स्वीपर का काम करता था और अपने चाचा के पास रहता था शाम के समय वह बर्तन लेने चरोदा के लिए निकला गुरु फ्यूल्स पेट्रोल पंप के सामने से सिक्स लाइन को जान हथेली पर रखकर पार करना पड़ता है क्योकि यहां भी अंडरब्रिज का निर्माण नहीं किया है मृतक भी अंडरब्रिज के अभाव में पैदल सिक्स लाइन पार के रहा था तभी तीव्र रफ्तार से आ रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एनवाय 6436 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया सर से लेकर आधा शरीर ट्रेलर के पहियों में इस तरह कुचल गया कि सिक्स लाइन खून से लथपथ हो गई ।
*सुबह पता चला चाचा को*
मृतक के मातापिता इस दुनिया मे नहीं है एक बड़ा भाई ही है मृतक रज्जू मूल रूप से कूँरा का निवासी है अविवाहित है और अपनी रोजी रोटी चलाने जीके टाउनशिप में स्वीपर का काम कर वही रहता था
देर शाम घटना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को मरचुरी में रखबा दिया उधर जब मृतक वापस नहीं पहुचा तब सुबह चाचा खोजने निकले और पता चला कि दुर्घटना में उसकी मौत हो चुकी है गुरुवार शाम पोस्टमार्डम के बाद शव परिजनो को सौप दिया है।
*दस माह में निगल ली सिक्स लाइन 75 जिंदगियां*
बेतरतीब ढंग से बनाये गए सिक्स लाइन में सांकरा से चरोदा तक सड़क के दोनो किनारे ओधोगिक इकाइयां ओर गांव होने के बाद भी सिक्स लाइन में सांकरा चोक सिलतरा पुराना चोक सीएसआईडीसी कार्यालय के सामने ओर चरोदा में गुरु फ्यूल्स के सामने अंडरब्रिज का निर्माण होना था लेकिन नहीं किया गया होना इसलिये था क्योकि निर्माण के पूर्व जनसुनवाई में यही मुद्दा उठाया गया था कि जब सिक्स लाइन बनेगा ट्रैफिक ओर बढ़ेगा तो उधोगों में एवं जरूरी काम से आने जाने वाले ग्रामीणो को सड़क पार करने में दिक्कत होगी दुर्घटनाएं बढ़ेगी क्या अंडरब्रिज् बनेगा इस पर जनसुनवाई में स्प्ष्ट कहा गया था कि बनेगा साथ ही सिक्स लाइन पर दोनो तरफ से उतरने चढ़ने की व्यवस्था भी होगी लेकिन जब निर्माण हुआ तो इतनी मनमानी की गई कि किसी की कोई सुनवाई नहीं हुई और सिक्स लाइन बिना किसी अंडरब्रिज के बनकर एक खूनी सिक्स लाइन के रूप में तैयार हो गई।
आये दिन कोई न कोई इस सिक्स लाइन पर अपने प्राण गंवा रहा है
पुलिस रिकार्ड के अनुसार जनवरी से अक्टूबर के बीच धरसीवा थानाक्षेत्र में 70 सड़क हादसे हुए जिनमे 75 लोगो की जान गई विनमे 70 पुरुष और 5 महिलाओं ने इस बेतरतीब सिक्स लाइन पर दर्दनाक हादसों में प्राण गंवाए हैं।
*स्कूली विधार्थी भी जान हथेली पर रखकर करते हैं सड़क पार*
सिक्स लाइन के पश्चिम में ओधोगिक क्षेत्र के फेस टू होते हुए 4 किलो मीटर की दूरी पर मुरेठी नामक गाँव है मुरेठी और आसपास के सैंकड़ो छात्र छात्राएं 4 किलो मीटर दूर सिक्स लाइन के पूर्व दिशा में स्थित सिलतरा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पढ़ने आती हैं अंडरब्रिज के अभाव में वह प्रतिदिन अपनी साइकिलें सिक्स लाइन के पहले ही सीएसआईडीसी भवन परिसर रखकर पैदल जाती हैं जान हथेली पर रखकर सुबह सिक्स लाइन पार करती हैं और शाम को छुट्टी के बाद कई बार अंडरब्रिज की मांग को लेकर आन्दोलन भी किया लेकिन नतीजा सिफर निकला।