जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी नेताओं के साथ पुष्पवर्षा कर किया चरोदा के ऐतिहासिक कलश यात्रा का स्वागत
जिला पंचायत सदस्य ने पार्टी नेताओं के साथ पुष्पवर्षा कर किया चरोदा के ऐतिहासिक कलश यात्रा का स्वागत
सुरेन्द्र जैन /धरसीवा
करोड़ों की लागत से देवभूमि चरोदा का मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होने के बाद 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम दिवस बरतनारा खारुन नदी तट से लगभग 3 किलो मीटर लंबी ऐतिहासिक कलश यात्रा निकाली गई जिसका धरसीवा में बरिष्ट भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने अपने साथियों के साथ पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
ग्राम चरौदा के मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार उपरांत प्राण प्रतिष्ठा का सोमवार को पहला दिन था इस अवसर पर ग्राम बरतनारा से चरौदा तक भव्य कलश यात्रा में लगभग 8000 बालिकाएं व महिलाऐं सर पर मंगल कलश लेकर चली बरतनारा खारुन नदी तट पर ऐंसा लग रहा था मानो समूचा धरसीवा क्षेत्र ही नदी किनारे पहुच गया हो हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर हर महादेव के नारे से क्षेत्र को गुंजायमान कर रहे थे साथ मे बाजे गाजे के साथ धार्मिक भजनो से क्षेत्र धर्ममय नजर आ रहा था
कलश यात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ जैंसे ही कलश यात्रा भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव के कार्यालय के सामने पहुची तो पूर्व से ही स्वागत को आतुर राकेश यादव एवं बरिष्ट भाजपा नेता अंजय शुक्ला,दिलेन्द्र बंछोर एवं उनके साथियों ने कलश यात्रा पर दोनो हाथों से पुष्प वर्षा शुरू कर दी कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद तो भक्ति में ऐंसे लीन हुए की पुष्प वर्षा के साथ जय जयकार ओर भक्ति में झूमने लगे जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव ने कलश यात्रा में शामिल भक्तों के लिए फलहारा व पानी की व्यवस्था भी की थी हर हर महादेव और श्री शिवायः नमस्तुभ्यं के नारे से स्वागत स्थल गूंजता रहा , स्वागत स्थल में क्षेत्र के सैकड़ो लोग शामिल हुए कार्यक्रम जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव,गोपाल अग्रवाल,अश्विन कश्यप, विनय पांडेय,हरि नायक, तोरण वर्मा,जग्गू यादव,ललित साहू, हेमेंद्र यादव ने महत्वपुंर्ण सहयोग इन लोगों का रहा, वही कार्यक्रम में अजय शुक्ला, महेश नायक, रोबिन साहू, हरि शकंर निषाद, दिलेन्द्र बंछोर, डॉ कृष्ण कुमार वर्मा,भूपेंद्र कसार, पुरषोत्तम यादव, अक्कू यादव, सुमित साहू, तेजी निर्मलकर,ज्ञान सिंग वर्मा ,प्रफुल वर्मा,योगेश वर्मा,राजू सिन्हा, अमरचंद साहू, चंदू साहू आदि लोगों की उपस्थिति रही।
*सरपंच उपसरपंच ने किया स्वागत*
ग्राम पंचायत सरपंच सुल्ताना वाहिदा व उपसरपंच साहिल खान ने ऐतिहासिक कलश यात्रा का जोरदार स्वागत किया
*ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने किया स्वागत*
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा ने कलश यात्रा का धरसीवा में स्वागत किया और श्रद्धालुओ को फलाहार व जल की व्यवस्था की।
*विधायक पहुची खारुन तट*
क्षेत्रीय विधायक श्रीमति अनिता शर्मा बरतनारा खारुन तट पहुची जहां से कलश यात्रा शुरू हुई हर हर महादेव के भक्ति मय जयघोष के साथ ऐतिहासिक कलश यात्रा का विधायक के समर्थकों ने जगह जगह स्वागत किया।