*श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा के डॉक्टरों ने डेमो दिखाकर छात्र छात्राओं को बताए मरीजों की जान बचाने की युक्ति - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा के डॉक्टरों ने डेमो दिखाकर छात्र छात्राओं को बताए मरीजों की जान बचाने की युक्ति

 * रासेयो शिविर में निःशुल्क          स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई   वितरण 



*श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा के डॉक्टरों ने डेमो दिखाकर छात्र छात्राओं को बताए  मरीजों की जान बचाने की युक्ति



*हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसे  बीमारियों का कारण मानसिक तनाव __ डॉ.रवि साहू


तेजस्वी /छुरा

:विकास खंड छुरा के जतमईगढ़ ग्राम पिपरछेडी मे आयोजित कचना धुरुवा महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन श्री संकल्प छत्तीसगढ़ मिशन हॉस्पिटल छुरा के डॉ.हेमचंद देवांगन द्वारा डॉ.रवि साहू एवम् डॉ. चांदनी सचदेवा की टीम भेज कर निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण,गहन जांच एवम दवाई वितरण किया गया।शिविर में ग्राम पिपरछेडी एवम् आस पास के लोग आकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाए। जहां  कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने आए मरीजों का पंजीयन कर डॉक्टरों से बारी बारी जांच करवाएं वही उनके साथ आए टीम की दवाई वितरण एवं अन्य गतिविधियों में सहयोग किए।स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ चांदनी सचदेवा ने बताई की महिलाओं को विभिन्न प्रकार की समस्याएं होती है जिन्हे संकोच वश किसी को बता नही पाती,बीमारियों को छुपाने से बीमारियां बढ़ती है नि:संकोच हो डॉक्टर को दिखाएं ताकि त्वरित बीमारियों की इलाज की जा सके उन्होंने संतुलित खान पान पर ध्यान देने की बात कही।








वही डॉ.रवि साहू ने हार्ट अटैक आने पर मरीज को त्वरित राहत देकर उनकी जान बचाने के लिए स्वयं सेवको को डेमो दिखाकर प्वाइंट टू प्वाइंट समझाए ।उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य तथा बीमारी पर केवल शारीरिक ही नही बल्कि मानसिक एवं सामाजिक परिस्थितियों का भी प्रभाव होता है। हाई ब्लड प्रेशर और हृदय रोग जैसे बीमारियों का कारण प्राय: मानसिक तनाव से ही होता है ऐसे अधिकतर बीमारियों को अब "सायकोसमेटीक" बीमारियां कहा जाता है उन्होंने इनसे बचने के उपाय बताए कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे ने डॉक्टरों का महाविद्यालय का प्रतीक चिन्ह एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किए। वही डॉक्टरों की टीम में मेडिकल स्टाफ आतेश्वर निषाद, स्टॉपनर्स हिना जगत,पद्मनी पटेल,  एडमिन नूटेश पटेल, खिलेश्वर बघेल बासू के साथ साथ  सरपंच प्रतिनिधि बिसहत राम ध्रुव, व्याख्याता प्रभारी प्राचार्य जोहत राम यादव जी, उपसरपंच गोविंद राम  महाविद्यालय संचालन समिति सदस्य तेजस्वी यदु, प्राध्यापक तरुण निर्मालकर, निर्मला यादव, सहित रासेयो स्वयं सेवक कॉलेज छात्र छात्राए व आस पास के गांव से आए मरीज ग्रामवासी  मौजूद रहे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads