*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की रा. से. यो. इकाई द्वारा डोंगीतराई मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन,* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की रा. से. यो. इकाई द्वारा डोंगीतराई मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन,*

*सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की रा. से. यो. इकाई द्वारा डोंगीतराई मे पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन,*



नवापारा (राजिम)


 सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय की रा. से. यो. इकाई द्वारा समीपस्थ ग्राम - डोंगीतराई में जारी सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसमें 277 पशुओं का निःशुल्क उपचार किया गया। जिसमें कृमि नाशक दवा 63, प्रारंभिक उपचार 106, बांझपन 10, बधियाकरण 18, औषधि वितरण 50, अन्य 50, एकटंगिया और गलाघोटू जैसे बीमारी का लक्षण देखते ही उनका उपचार किया। शिविर में डॉ. एच. आर. ओगरे, एस. के. बघेल, नरेन्द्र साहू, आर. एन. साहू, तनुजा चंद्राकार, मेवा राम, उत्कर्ष सहित सात सदस्यीय पशुधन विकास विभाग, गोबरा नवापारा की उपस्थिति रही। डाॅ. एच. आर. ओगरे ने छत्तीसगढ़ में लम्पी वायरस के विषय में विस्तार से बताया, उन्होने आगे कहा कि यह वायरस मवेशियों में तेजी से फैल रहा है।







 बुखार आना, शरीर में गाँठ बनना इसका प्रमुख लक्षण हैं। इसके बचाव के लिए वैक्सीन जरूरी है। इस वायरस से मवेशियों पर खतरा मंडरा रहा है। हमारे विभाग द्वारा सघन शिविर लगाकर जानवरों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसके परिणाम अच्छे आ रहे हैं। इस शिविर में ग्राम के वेदबाई साहू (सरपंच), मकसुदन (पंच), शिविर संचालक डॉ. आर. के. रजक सहित शिविरार्थी भगत सिंह ग्रुप के डिगेश कुमार साहू (समूह नायक), राहुल साहू, कुपेश्वर ध्रुव, जागेश्वर साहू, अगेश साहू, गौरव दुबे, मितेश साहू (उप दल नायक) का विशेष योगदान रहा। परियोजना कार्य के अन्तर्गत पारख साहू, दीपक एवं पुष्पांजली साहू के संयुक्त निर्देशों पर 13 हैंडपंप को व्यवस्थित किया गया। आसपास साफ - सफाई की गई। सोख्ता गड्ढों का निर्माण, जल स्रोत को बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया गया। बौद्धिक सत्र में आत्मनिर्भर भारत व सामाजिक उत्थान विषय पर डाॅ. सी. एल. साहू, डाॅ. डी. पी. निर्मलकर, डाॅ. टी. के. भोई, डाॅ. श्यामा शांडिल्य एवं बबलू यादव ने विस्तार से ग्रामीणों तथा स्वयंसेवको को बताया। रात्रिकालीन संध्या में युवा नेता किशोर देवांगन ने युवाओं को लक्ष्य के प्रति अनेक उदाहरणों के माध्यम प्रेरित किया। शिविर का सफल संचालन डाॅ. आर. के. रजक के नेतृत्व में चल रहा है।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads