कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरूष इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरूष इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन
तेजस्वी /छुरा
समीपस्थ ग्राम पिपरछेडी जटमईगढ़ में निजी कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा के तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरूष इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
गत शनिवार 10 दिसंबर को महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में ग्राम सरपंच श्रीमती नीरा बिसहत राम ध्रुव ने रासेयो के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद जी की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व राजकीय गीत अरपा पैरी के धार....से छत्तीसगढ़ महतारी की आराधना कर सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी आर आर कुर्रे ने अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कहा की रासेयो छात्र छात्राओं के अंदर विपरीत परिस्थितियों में भी जीवन जीने की कला सिखाता है । उपसरपंच गोविंद राम यादव ने अपने ग्राम में रासेयो स्वयं सेवको का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य का ध्येय होना चाहिए, मनुष्य जीवन पर्यंत शिक्षा ग्रहण करता है।पर कॉलेज से ही नॉलेज बढ़ती है उसी नॉलेज के आधार पर हम समाज को जानने का प्रयास करते है ,और समाज के प्रति हम अपनी उत्तरदायित्व निभाते है।उन्होंने ग्राम वासियों को रासेयो स्वयं सेवको से शिक्षा ग्रहण कर समाज व राष्ट्रहित में कार्य करते हुए व्यक्तित्व निर्माण करने की बात कही। कॉलेज छात्र छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत एवम् प्रेरणा गीत गाए गए।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से समाज सेवा करने का अवसर मिलता है बच्चो को समाज सेवा के प्रति जागरूक करना ही एन एस एस का उद्देश्य है अध्यक्षीय उद्बोधन में तेजस्वी यादव ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन का होना अत्यंत आवश्यक है।राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से चरित्र निर्माण के लिए नए अवसर मिलता है।स्वयं सेवको द्वारा परियोजना कार्य के तहत शिविर स्थल की साफ सफाई अभियान शुरू किया गया।इस दौरान महाविद्यालय के प्राध्यापक व क्रीड़ा प्रभारी तरुण कुमार निर्मलकर, प्राध्यापिका श्रीमति निर्मला यादव, ग्राम पटेल गिरधर लाल,हेमलाल यादव,सज्जन भाई,महिला कमांडो ग्रामीण अध्यक्ष पीली बाई यादव,निर्मला यादव,कुमारी सेवक,कुमार सिंग,रूप सिंग ध्रुव,संतराम, बुखारी राम,सुकलाल मरकाम सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी किसान, व्यापारी माताएं बहनें उपस्थित रहे।