*सिलतरा में गरजे भाजपाई-----पूर्व विधायक देवजी बोले गरीबो का हक छीन रही राज्य सरकार*
*सिलतरा में गरजे भाजपाई-----पूर्व विधायक देवजी बोले गरीबो का हक छीन रही राज्य सरकार*
धरसींवा
प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के संकल्पों को लेकर भाजपा द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं प्रदेश व्यापी कार्यक्रम "मोर आवास मोर अधिकार" के तहत भाजपा मंडल धरसीवा मंडल ने सिलतरा व नगर पंचायत कुँरा में शनिवार को सभा आयोजित की सभा मे भाजपाई जमकर गरजे पूर्व विधायक देवजी भाई पटेल ने कहा कि राज्य सरकार गरीबो का हक छीन रही है।
भाजपा ने प्रतीक्षा सूची 2011 एवं नवीन आवास हेतु हितग्राहियों का मार्गदर्शन कर फार्म भी भरवाये फार्म प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम भरवाये गये मोर आवास मोर अधिकार अंतर्गत आयोजित सभा को मुख्य वक्ता देवजी भाई पटेल पूर्व विधायक , भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष बाबी अभिनेष् कश्यप ,डॉ गुलाब टिकरिहा रेल्वे बोर्ड के सदस्य,श्रीमती चंद्रकांति वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अंजय शुक्ला प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आदि ने संबोधित किया।
सभा मे जिला उपाध्यक्ष महेश नायक , सह प्रभारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी,जिला सहकोषाध्यक्ष अरविन्द साहू,मण्डल अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर जी,रामखिलावन पूर्व मण्डल अध्यक्ष जरौदा , रोबिन साहू,राकेश यादव जिला पंचायत सदस्य,श्रीमती रूखमणी शिवारे,महामंत्री श्रीमती किरण साहू,नगर पंचायत सांसद प्रतिनिधि सुधीर दुबे,डॉ रामखिलावन वर्मा,प्रभारी सिलतरा नत्थू यादव,सुनील शर्मा,पिंटू साहू,हनुमंत आडिल,सुरेश साहू,दीपक धनकर,,प्रमिला पटेल , तुकाराम यादव,पंचराम यादव पार्षद,यशवंत वर्मा,मंशाराम पाल,लालाराम कन्नौजे,विजय गुप्ता,नरसिंग मेहर,राबिया बेगम,चितरेखा,लता पारधी,किरण परमेश्वर पटेल,हेमिन बाई साहू,जगमोहन धृतलहरे,संतोष साहू,अंजलि गुप्ता,हेमलता दिनेश घम्फोरिया, नोहरसिंह वर्मा लक्षमण पटेल,तीरथराम सोनवानी,रवि कोसले,ओमप्रकाश निषाद ,भुवन साहू,रामेश्वर साहू,मोहन प्रजापति,सुजाता निर्मलकर आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
मण्डल अध्यक्ष धरसींवा कृष्णकुमार वर्मा किया उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने हर गरीबों को 2022 में ही पक्का छत देने का वादा किए थे लेकिन छत्तीसगढ के प्रदेश सरकार द्वारा आवास का काम पूरा करने में पूरी तरह असमर्थ है केंद्र सरकार ने अपना केंद्राश का पैसा हितग्राहियों के लिए जारी किया है लेकिन प्रदेश के भूपेश सरकार पूर्ण बहुमत होने के बाद भी गरीबों के साथ छल पूर्वक प्रधानमंत्री आवास योजना से गरीबों की मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया हितग्राहियों का आवास को छीनने का और ठगने का काम कर रही है आगे समस्त ववताओ ने कहा की भूपेश नही चाहता की कोई गरीब पक्का मकान में रहे ,आवास योजना हो या अन्य योजना बिजली बिल हाफ का वादा हो सर्विस टैक्स जोड़कर या बेरोजगारी भत्ता ना देकर शराबबंदी जैसे महिला समूह की रोजगार छीनकर या चिटफंड की बात हो या 292 करोड़ की चावल घोटाला हो और छत्तीसगढ़ प्रदेश के आम आदमी का हक उनका अधिकार छीना जा रहा है आम आदमी के अधिकारों को कुचला जा रहा है।