पीपरछेड़ी में एन. एस. एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवको द्वारा बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन
पीपरछेड़ी में एन. एस. एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवको द्वारा बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन
तेजस्वी /छुरा
छुरा जनपद के ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी में एन. एस. एस. के सात दिवसीय विशेष शिविर में स्वयं सेवको द्वारा बौद्धिक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा में बताया कि रासेयो की शिविर में भाग लेने से न सिर्फ मानसिक व शारीरिक बल्कि बौद्धिक विकास भी तेजी के साथ होता है।छात्र छात्राओं को खुला मंच मिलता है जिससे वे अपनी प्रतिभाओं को जानने व प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। इससे देश प्रेम व समाज सेवा की भावना जागृत होती हैं।इस प्रकार की शिविर में बढ़ - चढकर भाग लेना चाहिए। बौद्धिक परिचर्चा के सत्र मे ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एम. के .बाहरा जिला महासमुंद की शाखा से पहुंचे ब्रह्माकुमार गणेश भाई जी ने बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से उक्त बाते कही। उन्होंने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रेरणा पुरुष स्वामी विवेकानन्द अपने आध्यात्मिक शक्ति से स्वयं की विवेक ज्योति को जागृत किया ।अपने आत्मिक शक्ति, अदम्य साहस व प्रबल इच्छा शक्ति से असंभव कार्य को भी संभव कर दिखाया।उन्होंने स्वयं सेवको को कहा की स्वयं का ज्ञान नहीं होने के कारण हम अपने को कमजोर महसूस व भटकते रहते है, इसका अनुभव करने के लिए स्वयं को जानना आवश्यक है उन्होंने बताया की हम एक प्रकाश का पुंज ,ज्योति बिंदु स्वरूप आत्मा है ,जो हमारा निज स्वरूप है ,जिसमे ब्रह्मांड की सारी शक्तियां समाई हुई है।जिनसे जागृत करने के लिए मुख्य पावर प्वाइंट जिसे हम गॉड ऑफ लाइट,नूर ए इलाही,या ईश्वर,भगवान,अल्लाह, कहा जाता हैं।जो हम आत्माओं के परम पिता है ,उससे मन और बुद्धि से जुड़ना होगा। तभी उन शक्तियों की अनुभूति कर पाएंगे।उन्होंने अपनी रचना व प्रेरणा गीत से सब लोग का मन मोह लिया
कार्यक्रम अधिकारी व महाविद्यालय के प्राध्यापको ग्राम वासियों ने प्रतीक चिन्ह और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।
इस अवसर पर रासेयो के स्वयं सेवक,।महाविद्यालय संचालन समिति के सदस्य टी के यदु ,प्राध्यापक तरुण कुमार निर्मलकर, श्रीमती निर्मला यादव,विनोद कुमार यादव उपसरपंच गोविंद राम यादव, बिशहत राम धूरू,छगन साहू व ग्राम के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
बतादे की कचना धुरुवा महाविद्यालय छुरा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी आर. आर. कुर्रे के मार्ग दर्शन में शिविर का आयोजन किया गया है।जिसमें प्रतिदिन सुबह 05 बजे प्रभातफेरी निकाल कर लोगो को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करना,तत्पश्चात योगा,व्यायाम, प्रात: 09 बजे से परियोजना कार्य के तहत ग्राम के गली मोहल्लों, तालाब,नल,बोरिंग ,स्कूल,सार्वजनिक स्थलों के आसपास साफ सफाई,बौद्धिक परिचर्चा, एवम् सांध्यकालीन देश,प्रदेश की कला एवं संस्कृति से ग्रामवासियों का मनोरंजन व जनजागृक्ता,सहित अन्य गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण,वन्य जीवों,के प्रति जागरूक करने का कार्य कर लोगो में सामाजिक भावना के साथ जन जागरूकता का संदेश देने का कार्य किए जायेगे।