*वनांचल क्षेत्र के बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने,बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने किया शालाओं का निरीक्षण*
*वनांचल क्षेत्र के बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने,बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने किया शालाओं का निरीक्षण*
नगरी-(धमतरी )
नगरी विकासखण्ड के वंनाचल क्षेत्रों में स्थित शालाओं की शैक्षणिक व्यवस्था में कसावट लाने के लिए तथा बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी लेने हेतु दिनांक 1 एवं 2दिसम्बर 2022 को विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने विकास खण्ड नगरी के विभिन्न शालाओं का निरीक्षण किया, जिसमे - 1 दिसंबर को प्राथमिक शाला घोटगाँव, माध्यमिक शाला घोटगाँव, हाईस्कूल घोटगाँव, प्राथमिक शाला बटनहर्रा, माध्यमिक शाला बटनहर्रा, प्राथमिक शाला परसापानी, माध्यमिक शाला परसापानी उमावि- डोंगरडूला माध्यमिक शाला डोंगरडूला एवं प्राथमिक शाला डोंगरडूला तथा 2 दिसंबर को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी का आकस्मिक निरीक्षण कर बच्चों की शैक्षणिक प्रगति की जानकारी ली |
बी.ई.ओ. सतीश प्रकाश सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान बच्चो से उनके विषय आधारित सवाल पूछें एवं बच्चों को नियमित रूप से पठन-पाठन के लिए प्रेरित किया तथा बच्चों को खेल-खेल में पढ़ाने का हुनर सिखाया। जहां उन्होंने शालाओं के विभिन्न रजिस्टरों का निरीक्षण, शाला में उचित साफ सफाई एवं बच्चों को मिलने वाले मध्यान भोजन का भी निरीक्षण किया और इस संबंध में बच्चों से भी बात की। बी.ई.ओ.सतीश प्रकाश सिंह ने संस्था के प्राचार्य एवं प्रधान पाठकों को बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए उत्तम रूप से शाला संचालन करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए | बी.ई.ओ.श्री सिंह ने शालाओं के शिक्षकों को, बच्चों के मध्यान्ह भोजन पर विशेष ध्यान देने की बात कही, और किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने का निर्देश दिये | वनांचल क्षेत्र स्थित आदिवासी विकासखण्ड नगरी के सभी शालाओं में बच्चों को गुणवत्तायुक्त निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने के दिशा में उत्तरोत्तर प्रगति लाने के कार्य किये जा रहे हैं।