उसका पति कर रहा था उसका समंदर पार इंतजार इधर नोकरानी ने कर दिया सारा जेबरात पार
उसका पति कर रहा था उसका समंदर पार इंतजार इधर नोकरानी ने कर दिया सारा जेबरात पार
फिर क्या हुआ कैंसे खुला 24 घण्टे में चोरी का राज आइए जानते हैं
सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक विवाहिता अपने पति के पास विदेश जाने की तैयारी कर रही थी उसका पति समंदर पार उसका इंतजार कर रहा था लेकिन नोकरानी ने बच्चो को खिलाते खिलाते सारा जेबरात ही पार कर दिया अलमारी से लाखों के जेबरात क्या पार हुए विवाहिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई पुलिस की शरण मे पहुची विवाहिता को पुलिस ने भी मायूस नहीं होने दिया और चौबीस घण्टे के भीतर इस चोरी का पर्दाफास कर न सिर्फ चोरनी को पकड़ने में कामयाबी हांसिल की बल्कि उस ज्वेलर्स को भी जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जिसनी चोरी के जेबरात खरीदे थे।
दरअसल ये पूरा मामला है थाना खम्हारडीह क्षेत्र के श्रृष्टि प्लाजो का जहां प्रार्थिया के घर में उसी की नोकरानी ने जेबरात पर हाथ साफ कर दिया था आरोपी नोकरानी धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
*ये था पूरा मामला*
प्रार्थिया जैस्मीन आरा खातून ने 23 दिसंबर को रायपुर के थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराईं कि वह श्रृष्टि प्लाजो खम्हारडीह रायपुर में रहती है उसके पति विदेश में रहते है वह अपने पति के पास विदेश जाने अपने घर का सामान पैक करवा रही थी तभी उसने देखा कि कुछ दिनों पूर्व उसने आलमारी में जो जेबरात रखे थे वो गायब हैं
अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 383/22 धारा 380 भादवि. का दर्ज कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा को घटना की जानकारी देकर थाना प्रभारी खम्हारडीह ने मार्गदर्शन लिया और अज्ञात आरोपी की पतासाजी में जुट गई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ कर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थिया के घर में उसके बच्चे की देख-रेख करने वाली धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू से भी घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ शुरू की। धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू से पूछताछ करने पर बार - बार बयान बदले जिससे जिससे पुलिस टीम का संदेह उस पर बढ़ गया टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसका झूठ टिक न सकी और अंततः चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना उसने कबूल कर लिया
*चोरनी बोली थोड़ा थोड़ा कर चुराये ठें जेबरात*
पूछताछ में महिला आरोपी धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू ने बताया कि वह मौका पाकर बीच - बीच में थोड़ा - थोड़ा करके प्रार्थिया के घर के आलमारी में रखें सोने के जेवरातों को चोरी कर ले गयी थी ।
*ज्वेलर्स को बेंचे जेबरात*
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि सोने के जेवरातों को खम्हारडीह अवंति विहार स्थित वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी को उसने बेंच दिए है एवं 01 नग सोने की अंगूठी को वह अपने पास रखी है।
*ज्वेलर्स संचालक भी गिरफ्तार*
पुलिस टीम के सदस्यों ने वंश ज्वेलर्स के संचालक किशोर सोनी को पकड़कर पूछताछ की जिस पर उसके द्वारा धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू से सोने के जेवरातों को क्रय करना बताया गया, जिस पर आरोपी किशोर सोनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया
*ज्वेलर्स संचालक ने जेबरात को सोने के सिक्कों में बदला*
आरोपी किशोर सोनी द्वारा सोने के जेवरातों को गलाकर बिस्किट बना दिया गया था, कि दोनों आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से चोरी की 01 नग सोने की अंगूठी, 02 नग सोने का चैन, जेवरातों को गलाकर बनाया गया बिस्किट, स्टोन कुल वजनी लगभग 103 ग्राम एवं नगदी रकम 8,500/- रूपये सहित कुल 5,75,000 रूपये जप्त कीमत के जेबरात जप्त किये गए
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 381, 411, 34 भादवि. जोड़ी जाकर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की है
गिरफ्तार आरोपियो में धरौनी उर्फ लक्ष्मी साहू पति तुकाराम साहू उम्र 26 साल निवासी विजय नगर खम्हारडीह रायपुर तथा किशोर सोनी पिता आलम चंद सोनी उम्र 68 साल निवासी अवंति विहार श्रीराम हाईट्स खम्हारडीह रायपुर सामिल हैं
*इनका रहा योगदान*
कार्यवाही में निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से सउनि. प्रेमराज बारिक, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, कृपासिंधु पटेल, मो. सुल्तान, रविकांत पाण्डेय, कुलदीप द्विवेदी, आर. राजिक खान, हिमांशु राठौड़, आलम बेग, आशीष राजपूत तथा थाना खम्हारडीह से सउनि. टीकम साहू, प्र.आर. बच्चन ठाकुर, आर. सबरूद्दीन खान एवं म.आर. ऊषा किरण की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*