*आरंग नगर के स्कुल मे तीन दिनों तक चला सृजन खेल महोत्सव2023*
*आरंग नगर के स्कुल मे तीन दिनों तक चला सृजन खेल महोत्सव2023*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय आरंग में गत दिनों , तीन दिवसीय " सृजन खेल महोत्सव 2023" का आयोजन इंडोर स्टेडियम आरंग के खेल मैदान में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री चंद्रशेखर चंद्राकर (अध्यक्ष - नगर पालिका परिषद आरंग) व विशिष्ट अतिथि श्री नीलमणि चंद्राकर पूर्व क्रीड़ा अधिकारी आरंग विकास खंड,पार्षद समीर गोरी,पार्षद दीक्षा सूरज सोनकर, विद्यालय के संरक्षण श्री लखन सोनकर, अध्यक्ष श्री छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष श्री गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष श्री देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर, सहसचिव श्री सियाराम सोनकर,प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी ,प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की वंदना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस खेल महोत्सव में बालको को एकलव्य दल, अर्जुन दल,वीर शिवाजी दल एवं महाराणा प्रताप दल व बालिका समूह को रानी दुर्गावती ,रानीलक्ष्मीबाई, वीरांगना अवंती बाई एवं सावित्री बाई दल में बांटा गया ।अतिथियों ने विद्यार्थियों को खेल के लिए शुभकामनाएं दीं व प्राचार्य जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा खेल में हार जीत लगी रहती है खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। श्री नील मणि चंद्राकार के द्वारा सीटी बजा कर दौड़ का प्रारंभ किया गया।
शिशु विभाग : से दौड़ ,जलेबी दौड़,मेढक दौड़, चम्मच दौड़, व कुर्सी दौड़ ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्राथमिक विभाग : में दौड़, फुगड़ी,रस्सी कूद,रस्सी दौड़, कबड्डी ,खो - खो पिट्टूल खेल आयोजित हुआ वंही माध्यमिक विभाग/ हाई स्कूल/ हायर सेकेण्डरी से 100 मीटर - 200 मीटर, दौड़,रिलरेस- 400मीटर, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन ,कराते ,मटकी दौड़,रस्सी कूद,रस्सी दौड़, स्लो सायकल, क्रिकेट का आयोजन किया गया। क्रिकेट का खेल बेहद ही रोमांचक रहा जिसमें फाईनल शिवाजी व एकलव्य दल के बीच खेला गया।जिसमें 6 ओवर में 126 रन का स्कोर शिवाजी दल ने खड़ा कर विजय पताका अपने नाम कर लिया। सभी प्रतिभागियों ने खेलों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें सभी का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।इस आयोजन में सभी दल के प्रभारियों सहित समस्त शिक्षकों व विद्यालय के पूर्व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का सहयोग प्रसंसनीय रहा।इस सफल आयोजन के लिए क्रीड़ा प्रभारी श्री हंसराज जलक्षत्री ने सबको बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।