महान दान -रक्तदान शिविर दिनांक 22 /1/2023 का आयोजन नवापारा नगर मे
महान दान -रक्तदान शिविर दिनांक 22 /1/2023 का आयोजन नवापारा नगर मे
नवापारा (राजिम)
.भारतीय समाज में दान धर्म और जनसेवा का विशेष महत्व है जिसके लिए हमारे प्रदेश और देश में विभिन्न संगठन अभियान चलाते हैं इसी अभियान के तहत नवापारा राजिम नगर के नवापारा सोशल ग्रुप द्वारा रक्तदान के साथ जरूरतमंदों को निशुल्क उपयोग हेतु हॉस्पिटल बेड,ट्राई साइकिल ,ऑक्सीजन मशीन ,एवं ऑक्सीजन सिलेंडर, बैसाखी ,व्हीलचेयर सहित अन्य मेडिकल उपयोग संबंधी इंस्ट्रूमेंट, फ्री यूज एंड रिटर्न के तहत दिया जाता है और वक्त पडने पर गरीब लोगों के इलाज की निशुल्क व्यवस्था या अति सामान्य शुल्क में इलाज की व्यवस्था की जाती है उपरोक्त जानकारी नवापारा सोशल ग्रुप के संस्थापक एवं वरिष्ठ सदस्य नवीन बोथरा के साथ इस ग्रुप के अध्यक्ष सुनील पारख ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को दिया।
रक्तदान शिविर का आयोजन दो दशक से ऊपर समय करते हो गया ....नवापारा सोशल ग्रुप के दोनों संस्थापक व्यक्तित्व पारख जी एवं नवीन जी ने बताया लगभग 22 साल हो गये भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी रायपुर के सहयोग से लगभग 22 से 23 बार नगर में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा चुका है जिसमें लगभग 3000 यूनिट ब्लड विभिन्न अस्पतालों और जरूरतमंदों को पहुंचाया जा चुका है वर्तमान में कल दिनांक- 22/1/2023 रविवार सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक पूज्य सिंधगुरु द्वारा गंज रोड नवापारा राजिम में रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया है इसमें स्वस्थ पुरुष और महिला रक्तदान कर सकते हैं उपरोक्त जानकारी ग्रुप के अध्यक्ष सुनील पारख ने दिया एवं नगर एवं अंचल वासियों से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने की अपील उन्होंने किया।