30 वे राष्ट्रीय बाल - विज्ञान कांग्रेस के लिए दो आदिवासी बालिकाओं का चयन
30 वे राष्ट्रीय बाल - विज्ञान कांग्रेस के लिए दो आदिवासी बालिकाओं का चयन
राज्य स्तरीय टीम के साथ अहमदाबाद साइंस सिटी सेंटर के लिए रवाना हुए कु.राधिका एवं भूमिका
तेजस्वी / छुरा
गरियाबंद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रुवाड़ से कक्षा दसवीं की छात्राएं कुमारी राधिका कवर एवं कुमारी भूमिका नागेश का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम 30वे राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए चयन हुआ है।27जनवरी से अहमदाबाद के साइंस सिटी सेंटर (गुजरात) में आयोजित राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम में जिले के आदिवासी विकास खंड छुरा के वनांचल ग्राम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला रुवाड़ की छात्राओं ने शिक्षक संजीत सुरोजिया के मार्ग - दर्शन में कक्षा दसवीं की छात्रा कुमारी राधिका कंवर और कुमारी भूमिका नागेश ने क्षेत्र के जंगल में प्रचुरमात्रा में पाए जाने वाले कालमेद ( भूइलिम) पर अध्ययन किया ।उक्त प्रोजेक्ट पर कार्यरत छात्राओं का बाल विज्ञान कांग्रेस 2022-23 के राष्ट्रीय स्तर पर चयनित किया गया है । छात्राओं का चयन होने से आदिवासी वनांचल क्षेत्र में खुशी की लहर है। संबंधित छात्राये अहमदाबाद की साइंस सिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। छात्राओ के राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से जिला समन्वयक आई . पी. साहू, ज्ञानेंद्र शर्मा ,शाला विकास समिति के सदस्य श्री अलाल सिंह नागेश, उदय राम नेताम, मनसुख नागेश, प्राचार्य श्री रेशम कोसले सहित साला के शिक्षक किरण खलखो ,गिरधारी प्रसाद साहू, नेताम सर, आर एन साहू ,सुश्री लेखनी साहू मैम बघेल मेंम परमेश्वरी साहूमें ने बधाइयां दिए हैं।