गरियाबंद में छत्तीसगढ़ आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 की जिला स्तरीय बैठक आयोजित - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गरियाबंद में छत्तीसगढ़ आंगन वाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ 409 की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

गरियाबंद में छत्तीसगढ़ आंगन वाड़ी कार्यकर्ता  सहायिका संघ 409 की जिला स्तरीय बैठक आयोजित



गरियाबंद  

  गरियाबंद साहू भवन रावनभाटा में छत्तीसगढ़ आंगन वाड़ी कार्यकर्ता  सहायिका संघ 409 की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।

        जिसमें जिले के गरियाबंद,मैनपुर, देवभोग,फिंगेश्वर से कार्यकर्ता एवं सहायिका हजारों की संख्या में उपस्थित रहीं। संघ की प्रांताध्यक्ष श्रीमती सरिता पाठक ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा नहीं किए जाने के विरोध में पूरे छत्तीसगढ़ में बैठक लेकर 2 जनवरी से हड़ताल का बिगुल बज चुका हैं । 9 जनवरी को सभी जिले में कलेक्टर महोदय एवं जिला महिला बाल विकास अधिकारी को प्रधान मंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा  जाएगा । अपनी छः सूत्रीय मांगो को लेकर 23जनवरी से 27 जनवरी तक राजधानी रायपुर में 5  दिवसीय महापड़ाव किया जाएगा । यदि सरकार इन 5 दिन में हमारी मांगों पर विचार नहीं करती तो बाध्य होकर 28 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए पूरा छत्तीसगढ़ की कार्यकर्ता सहायिका सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी।







            संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती मंजरी गुप्ता ने बताया कि   इस महापड़ाव एवं अनिश्चित कालीन हड़ताल के लिए गरियाबंद जिले में पूर्ण रूप से तैयारी की जा चुकी है।

सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों में सरकार के प्रति बहुत ही रोश है।

         छत्तीसगढ़ सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष पूर्ण हो गए । पर इन चार वर्षो में हमारी किसी भी मांग को पूरा नहीं किया है। अपनी घोषणा पत्र के अनुसार न ही कलेक्टर दर पर मानदेय, न ही  शासकीय किए ।

           मैनपुर ब्लाक अध्यक्ष हेमिन निर्मलकर, फिंगेश्वर ब्लाक अध्यक्ष दुलारी साहू,गरियाबंद ब्लाक अध्यक्ष ईश्वरी वर्मा, देवभाग ब्लाक अध्यक्ष अंबिका बघेल ,जिला उपाध्यक्ष कल्याणी मिश्रा, प्रांतीय सलाहकार ममता यादव, कार्यकारिणी रानू सोनी , उत्तरा निर्मलकर। महेश्वरी देवदास,कचरा साहू,नीरा ध्रुव,यादबाईं, हसीना बेगम, जयंती सिन्हा,रूखमणी ,हसीना बेगम मालगांव,केशर,कुंती,रुबीना बानो, उमा कश्यप,कमलेश्वरी,लक्ष्मी,मिथलेश साहू, चित्ररेखा, हजारों कार्यकर्ता सहायिका उपस्थित थी।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads