*यज्ञ ग्राम गोढ़ी में होगा 14 जनवरी से ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*
*यज्ञ ग्राम गोढ़ी में होगा 14 जनवरी से ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन*
आरंग
एकता क्रिकेट क्लब यज्ञ ग्राम गोढ़ी के सौजन्य से आगामी 14 जनवरी से ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
एकता क्रिकेट क्लब गोढ़ी के अध्यक्ष ओंकार वर्मा एवं उपाध्यक्ष उमाशंकर धीवर ने जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञ ग्राम गोढ़ी में आयोजित होने वाली उक्त ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों को ही प्रवेश दिया जाएगा। एवं 12 जनवरी को लाट निकालने के पश्चात 14 जनवरी से मैच प्रारंभ होगा। उक्त प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार 20001 रुपये एवं ट्राफी श्री गोपाल धीवर सरपंच ग्राम पंचायत गोढ़ी की ओर से द्वितीय पुरस्कार 15001 रुपये एवं ट्राफी स्व. मनबोध बैस की स्मृति में श्री सोमेश किराना स्टोर्स की ओर से, तृतीय पुरस्कार 10001 रुपये एवं ट्राफी श्री ओंकार प्रसाद वर्मा संभागीय सचिव छ.ग. शिक्षक संघ की ओर से, चतुर्थ पुरस्कार 5001 रुपये एवं ट्राफी स्व. ओरीलाल, स्व. भगवानदास एवं स्व. हेमंत रात्रे के स्मृति में ओंकार रात्रे की ओर से एवं मैन ऑफ द सीरीज 3001 रुपये एवं ट्राफी दद्दू बैस की ओर से प्रदान किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 26 जनवरी को होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री मनीष सुल्तानिया व श्रीमती चारुल सुल्तानिया उपस्थित रहेंगे। उक्त मैच के आयोजक एकता क्रिकेट क्लब गोढ़ी के अध्यक्ष ओंकार वर्मा उपाध्यक्ष उमाशंकर धीवर सहित सदस्यगण हरीश यादव, पुरषोत्तम बैस, मनोज वर्मा, नवीन बैस, शैलेन्द्र साहू, राजेश वर्मा,भूपेंद्र वर्मा, बीरु मानिकपुरी, जामवंत यादव, हिमांचल बैस, अर्जुन बंजारे, गनपत ध्रुव, भोजू यादव, चंद्रिका वर्मा, दद्दू बैस, रेमन कुरें, श्यामवेद मनहरे , गोविंदा साहू, बोनि धीवर, त्रिलोचन धीवर, महेश वर्मा, धीरज बैस, मोरज बैस, विकल्प वैष्णव, शिवप्रसाद यादव, प्रीतम बर्मन, परवेश वर्मा, चंदू बैस, विक्रम बैस, ओमप्रकाश बंजारे, ललित वर्मा एवं अन्य सदस्य गण अपनी महती भूमिका निभाएंगे।