विकासखण्ड स्तरीय शासकीय मानस सम्मेलन में दर्शकों का हुजूम उमड़ा--
विकासखण्ड स्तरीय शासकीय मानस सम्मेलन में दर्शकों का हुजूम उमड़ा--
(आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में पाँच दिवसीय सम्मेलन में 81मानस मण्डलीयाँ ले रहे हैं हिस्सा)
नवापारा (राजिम)
छत्तीसगढ़ शासन के संयोजन में लगातार दूसरे वर्ष शासकीय मानस सम्मेलन का आयोजन पूरे राज्य में आआयोजित किया जा रहा है,
इसी कड़ी में अभनपुर विकासखण्ड का भव्य आयोजन आदर्श ग्राम सुंदरकेरा में आयोजित है, जिसमें अभनपुर जनपद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 81मानस मंडलियाँ हिस्सा ले रहे,कार्यक्रम का भव्य शुभारम्भ श्रीमती किरण चंदहास साहू सरपंच ग्राम पंचायत सुंदरकेरा के मुख्य आतिथ्य एवम श्रीमती प्रेमिन श्रीराम साहू जनपद सदस्य के विशेष आतिथ्य एवम भूणेश्वर साहू उपसरपंच की अध्यक्षता में हुआ,कार्यक्रम के पहले दिन बारह एवम दूसरे दिन बारह मानस मंडलियों ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति से सराबोर गीत संगीत एवम एक से बढ़कर एक मानस विविध संदर्भो पर व्याख्यान के माध्यम से दर्शकों एवम श्रोताओं का मन मोह लिया|कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर मानस मंच के मुख्य द्वार एवम गाँव के हृदय स्थल साहडा देव चौक पर भारत माता की भव्य मूर्ति का लोकार्पण श्री सुनील सोनी सांसद रायपुर के मुख्य आतिथ्य में एवम नारायण नामदेव सह प्रांत प्रचारक राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ की विशेष आतिथ्य एवम अशोक बजाज जी पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, इस अवसर पर पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे|कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री राजेंद्र कुमार वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अभनपुर,एवम श्री ईश्वर तारक अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी के मार्गदर्शन में पंचायत विभाग के आला अधिकारी एवम समस्त सचिव लगे हुए हैं|इसके अलावा जिला मानस संघ रायपुर की ओर से श्री जगदीश शर्मा अध्यक्ष, श्री शत्रुहन सिंहा संरक्षक, श्री चिम्मन लाल साहू, श्री जोइधा तारक, दिलीप साहू एवम नीलकंठ साहू सतत रूप से लगे हुए है, निर्णायक की भूमिका में श्री लाला राम वर्मा एवम श्री खोमचंद साहू सेवा दे रहे हैं तो, कार्यक्रम संचालन की जिम्मेदारी श्रवण कुमार साहू, चिम्मन लाल साहू एवम श्रीमती उमेश्वरी साहू संभाले हुए है, कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए ग्राम पंचायत के सभी जन प्रतिनिधि और ग्राम विकास समिति से कमलेश यादव, संजू साहू, दीपक दिवाकर,नत्थू राम साहू,गोवर्धन यदु,देवा यदु,पन्ना लाल साहू,बिसौहा साहू,टीकाराम पटेल, चंदहास साहू , सरपंच प्रतिनिधि,चंदहास पटेल, अनिल साहू सहित समस्त ग्राम वासियों का दिव्य सहयोग मिल रहा है|