विश्वविद्यालय स्तरीय एन एस एस बेस्ट अवार्ड चयन समिति मे शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर देवभोग प्राचार्य टी एस सोनवानी मनोनीत.... बधाइयों का लगा तांता
विश्वविद्यालय स्तरीय एन एस एस बेस्ट अवार्ड चयन समिति मे शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर देवभोग प्राचार्य टी एस सोनवानी मनोनीत.... बधाइयों का लगा तांता
गरियाबंद
. शिक्षा का क्षेत्र बेहद विशाल है इसमें ज्ञानार्जन के साथ बहुत सारी विधाएं शामिल है जिसमें दो पार्ट बेहद महत्वपूर्ण है पहला एन एस एस और दूसरा एनसीसी अर्थात राष्ट्रीय सेवा योजना और दूसरा नेशनल कैडेट कोर्। प्रथम विंग का मुख्य संबंध स्थानीय स्तर से लेकर पूरे देश का सामाजिक कल्याण, कुरीतियों को दूर करना, आपातकाल में जनसेवा और देश को एकता के धागे मे पिरोए रखना वही दूसरे विंग का कार्य देश की आंतरिक और जरूरत पड़ने पर बाहरी देश विरोधी ताकतों से लड़ने, आम जनता की आपातकाल में सेवा ,यह मिलिट्री फोर्स मे प्रवेश द्वार कहा जा सकता है क्योंकि इसमें छात्र छात्राओं को मिनी मिलिट्री ट्रेनिंग दी जाती है ,दोनों विंग स्टूडेंट कैटेगरी जो हाई स्कूल से शुरू होता है और कॉलेज एजुकेशन तक चलता है इस कोर्स में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाता है हमारे देश में लाखों स्कूलों और हजारों कॉलेजों में लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं इसमें हिस्सेदारी निभाकर निर्धारित कोर्स पूरा कर भारतीय सेना, पुलिस ,अर्ध सैनिक बल सहित अन्य सरकारी और प्राइवेट सेक्टर में अच्छी नौकरी , एनजीओ और विभिन्न संस्था के माध्यम से देश सेवा करते हैं। उपरोक्त जानकारी शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर देवभोग के प्राचार्य एवं एनएसएस के गरियाबंद जिलाधिकारी टी एस सोनवानी ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को दिया।
रवि शंकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्राचार्य सोनवानी को अहम जिम्मेदारी दी.... शिक्षा और राष्ट्रीय सेवा योजना के गरियाबंद अंचल के साथ छत्तीसगढ़ में अलग पहचान बनाने वाले महाविद्यालय के प्राचार्य सोनवानी को रविशंकर विश्वविद्यालय प्रशासन और इनके मुखिया कुलपति केएल वर्मा ने विगत दिनों गोहरापदर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर पीएस सोनवानी को एन एस एस के वार्षिक अवार्ड जिसमें बेस्ट कैडेट, बेस्ट पीओऔर बेस्ट कॉलेज को अवार्ड देना है चयन समिति का सदस्य मनोनीत किया इसमें 3 सदस्य हैं जिसमें दो सदस्य एन एस एस विश्वविद्यालय समन्वयक एल एस गजपाल और दूसरे सदस्य विश्वविद्यालय के एनएसएस विंग के पीओ प्रोफेसर कमलेश शुक्ला जी हैं ,कॉलेज फैकेल्टी से केवल सोनवानी जी हैं ज्ञातव्य है रविशंकर विश्वविद्यालय के अंतर्गत सरकारी और प्राइवेट कॉलेज सैकड़े की इकाई से ज्यादा है ,गोहरापदर देवभोग से सोनवानी जी का चयन होना पूरे गरियाबंद जिले को गौरवान्वित कर गया है इनके मनोनीत होने पर डॉक्टर समीक्षा चंद्राकर पीओ एनएसएस गवर्नमेंट कॉलेज राजिम, सनवरसन जी गवर्नमेंट कॉलेज मैनपुर, सत्यम जी पीओ गवर्नमेंट कॉलेज गरियाबंद नीरज जी पीओ डीएवी स्कूल मुंगझर देवभोग एवं शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर् एनएसएस विंग लीडर बालकृष्ण, मोहन ,भारती, हीरामणि ,मोनिका ,अनामिका सहित अंचल के गणमान्य नागरिक एवं छात्र छात्राओं ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दिए।।