*आरंग नगर के सृजन स्कुल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन*
*आरंग नगर के सृजन स्कुल में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान का हुआ आयोजन*
आरंग
स्थानीय सृजन सोनकर विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ कार्यक्रम का श्री गणेश मां शारदे के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डॉ शिवकुमार डहरिया य मंत्री नगरी प्रशासन एवं श्रम विभाग, अध्यक्षता माननीय श्री चंद्रशेखर चंद्राकर जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद आरंग विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री लखन लाल सोनकर अध्यक्ष सोनकर समाज आरंग राज, श्री नरसिंह साहू जी उपाध्यक्ष नगर पालिका परिषद एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती धनेश्वरी खिलावन निषाद ,राममोहन लोधी ,सीमा नरेंद्र लोधी ,सूरज लोधी, शंकर जलक्षत्री, दीक्षा सूरज सोनकर, समीर सागर गोरी ,गोरी बाई देवांगन, राजेश साहू ,ममता जितेंद्र शर्मा ,दीपक चंद्राकर, शरद गुप्ता, ध्रुव कुमार मिर्धा, मंगल मूर्ति अग्रवाल ,गणेश बांधे, राजेश्वरी साहू ,भूपेंद्र साहू ,भरत लोधी सहित समाज के वरिष्ठगन की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जहां पर बच्चों के विविध सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति दी गई जिसमें करमा, ददरिया, सुआ ,पंथी ,राउत नाचा, गरबा ,डांडिया, देश भक्ति गीत, दशावतार, स्टोरी ऑफ भगत सिंह, गांधी थीम ,सेवा गीत, शिव तांडव ,स्वच्छता अभियान, खालसा पंजाबी ,बारहमासी गीत, स्टॉप चाइल्ड लेबर, संबलपुरी, कोरोना वारियर्स नंदा जाही का जैसे गीतों की मनमोहक झांकियों ने एलईडी दृश्य माध्यम से चार चांद लगा दिया। प्रतिभा सम्मान समारोह की कड़ी में दसवीं में प्रथम स्थान अर्जित करने वाले कुमारी वैभवी देवांगन पिता दीपक कुमार देवांगन को सृजन रत्न, मानसी सोनकर पिता संतोष सोनकर द्वितीय स्थान सृजन रत्न, 12वीं में प्रथम स्थान पर चित्रकला साहू पिता संतोष साहू ,दूसरे स्थान पर कुमारी प्रतीक्षा देवांगन पिता चंदूलाल देवांगन को सृजन रत्न साथ ही साथ कुमारी प्रतीक्षा देवांगन पिता चंदूलाल देवांगन को आईआईटी मद्रास में चयनित होने पर विशेष सृजन रत्न से सम्मानित किया गया। सम्मान की कड़ी में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 6वी 2021 22 में चयनित विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया जिसमें चि. निहाल साहू पिता कन्हैयालाल साहू, मीत कुमार साहू पिता भारत राम साहू ,कामेश्वर देवांगन पिता संतोष कुमार देवांगन, चंद्रकांत कुंभकार पिता बसंत कुम्भकार, पूर्वी जलक्षत्री पिता भूपेंद्र जलक्षत्री, डॉली नामदेव पिता राकेश नामदेव, नवमी में चयनित डॉली साहू पिता शेषनारायण साहू, लक्ष्मी साहू पिता भारत राम साहू को रजत पदक प्रदान किया । 12 वी वाणिज्य चि. प्रणव चंद्राकर पिता ललित चंद्राकर वाणिज्य प्रथम, विकास लोधी पिता तेजाराम लोधी वाणिज्य द्वितीय, कला संकाय से मोहनीश पटेल पिता किशनलाल पटेल प्रथम ,योगिता सोनकर पिता जीतू सोनकर द्वितीय, विज्ञान संकाय से तारिणी साहू पिता हरि राम साहू प्रथम, लीलेश चंद्राकर द्वितीय रहे।जिन्हें रजत पदक प्रदान किया गया। लखन लाल पुष्पकार की ओर से हायर सेकेंडरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को रजत पदक। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी द्वारा अंग्रेजी में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए कुमारी वैभवी देवांगन, कुमारी रुचि साहू, मोहनीश पटेल को शील्ड ,मोहन लाल देवांगन की ओर से गणित में सर्वोच्च अंक अर्जित करने के लिए वैभवी देवांगन, मानसी सोनकर, रोमा साहू को शील्ड प्रदान किया गया साथ ही संतोष कुमार निषाद द्वारा संस्कृत व गणित में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वालों को रजत पदक प्रदान किया गया जिसमें वैभवी देवांगन मानसी सोनकर रोमा साहू वह चित्रकला साहू को प्राप्त हुआ ।प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा के द्वारा 12वीं गणित में सर्वाधिक अंक के लिए रामानुजन अवार्ड कुमारी प्रतीक्षा देवांगन को प्रदान किया गया। जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा पिताश्री पन्ना लाल यादव की ओर से दसवीं में 95% से अधिक अंक अर्जित करने वालों को पांच ₹5000- 5000 नगद राशि प्रदान की गई। लक्ष्मी नारायण पटेल के द्वारा पिता स्वर्गीय रघुनंदन पटेल की स्मृति में कुमारी कुसुम सोनकर को ट्राफी व प्रशस्ति पत्र ,योगेंद्र सोनकर की ओर से 1100 नगद व सोनू मोनू पुस्तक भंडार की ओर से 5 वी 8वी 10वी 12वी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों को नगद राशि सहित राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बेहरत प्रदर्शन करने के लिए 22 खिलाड़ियों को मोमेंटो व बाल पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बच्चों के द्वारा मॉडल,चार्ट,रंगोली,थाल सज्जा प्रतियोगिता का भी आयोजन दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के संरक्षण लखनलाल सोनकर, अध्यक्ष छत्रधारी सोनकर, उपाध्यक्ष गजेंद्र सोनकर, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सोनकर, सचिव सूरज सोनकर ,सह सचिव सियाराम सोनकर ,विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती यशोदा योगी, प्रधान पाठक श्रीमती भारती वर्मा,सांस्कृतिक प्रभारी चेतन सिंह चौहान सहित विद्यालय के समस्त गुरुजन ,विद्यार्थीगण उपस्थित थे।