ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा में बहनों ने दीप जलाकर मनाया नववर्ष
ब्रह्माकुमारीज़ खड़मा में बहनों ने दीप जलाकर मनाया नववर्ष
तेजस्वी /छुरा
नववर्ष के मौके पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय सेवा केंद्र खड़मा में नए साल का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने हर्षोल्लास के साथ केक काट दीप जलाया एवं पुराने वर्ष को खुशी-खुशी विदाई देते हुए नए संकल्प एवं नई ऊर्जा के साथ नए साल 2023 को समर्थ बनाने का संकल्प लिया।
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्मकुमारी अंशु ने कहा कि यह दिन सिर्फ नए वर्ष का शुभागमन नहीं बल्कि हमारे जीवन का एक नया अध्याय है जिसमें कि सभी चुनौतियों का सामना करते हुए भी हमें अटल और अथक रहना है। उन्होंने खड़मा परिक्षेत्र के भाई बहनों प्रति शुभ भावना व्यक्त करते हुए कहा कि यह नया साल सभी आत्माओं के जीवन के कल्याण हेतु हो ,एवं सभी आत्माओं का जीवन खुशहाल हो ,सुंदर हो एवं ईश्वर से सभी के धनधान्य की कामना की। जहां संस्था के सभी लोगों ने भी अपने नए साल की शुरुआत परमात्मा पिता के घर से करके, खुद को सौभाग्यशाली महसूस किये ।