आँचलिक खबरें
आंचलिक खबर
सोमवार की देर रात सांकरा की मोबाइल दूकान में लगी आग
मंगलवार, 10 जनवरी 2023
Edit
सोमवार की देर रात सांकरा की मोबाइल दूकान में लगी आग
सुरेन्द्र जैन /धरसींवा
सांकरा मेन रोड किनारे स्थित युवराज मोबाइल दूकान में सोमवार रात्रि अचानक भीषण आग लग गई....अचानक लगी आग इतनी तेजी से बढ़ी की देखते ही देखते दुकान में रखे मोबाइल फर्नीचर राख बन गए....स्थानीय व्यापारी संघ के व्हाट्सएप्प ग्रुप में सूचना मिलते ही अधिकांश व्यापारी मौके पर पहुचे ओर आगे बुझाना शुरू किए व्यपारियो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग तो बुझा ली लेकिन तब तक पूरा सामान जलकर राख हो गया....सरपंच प्रतिनिधि एवं पंच प्रमोद शर्मा व्यापारी संघ अध्य्क्ष अंजित सायतोड़े सहित सभी व्यपारियो ने अचानक आग से अपने व्यापारी साथी को हुई आर्थिक क्षति पर दुख जताया है और मुसीबत में सभी ने अपने व्यापारी साथी की हर संभव संभव मदद की बात कही है।
Previous article
Next article