राष्ट्रीय करणी सेना का ऐतिहासिक आंदोलन-- हिल गई मध्य प्रदेश सरकार -'छत्तीसगढ़ में भी होगा ऐसा ही आंदोलन-- वीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय करणी सेना - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

राष्ट्रीय करणी सेना का ऐतिहासिक आंदोलन-- हिल गई मध्य प्रदेश सरकार -'छत्तीसगढ़ में भी होगा ऐसा ही आंदोलन-- वीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय करणी सेना

राष्ट्रीय करणी सेना का  ऐतिहासिक आंदोलन-- हिल गई मध्य प्रदेश सरकार -'छत्तीसगढ़ में भी होगा ऐसा ही आंदोलन-- वीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष छत्तीसगढ़  राष्ट्रीय करणी सेना 



मध्यप्रदेश /छत्तीसगढ़ 

मध्य प्रदेश मैं जातिगत आरक्षण एवं एट्रो सिटी एक्ट सहित 21 मांगों को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना का  ऐतिहासिक आंदोलन-- हिल गई मध्य प्रदेश सरकार आंदोलन स्थल पर चर्चा के लिए मंत्री पहुंचे- छत्तीसगढ़ में भी ऐसा ही आंदोलन होगा ---'वीरेंद्र सिंह तोमर अध्यक्ष छत्तीसगढ़  राष्ट्रीय करणी सेना ।।।।

 जातिगत आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के मध्य प्रदेश इकाई द्वारा दिनांक 8 जनवरी को भोपाल के ऐतिहासिक जंबूरी मैदान जिसमें आज तक देश की सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी रैलियां की जिसमें सत्ताधारी पार्टी धन -जन -बल शासकीय मशीनरी  के पूरे उपयोग के बाद भी वह भीड़ पहले कभी इकट्ठा नहीं कर पाई जोकि राष्ट्रीय करणी सेना के राज्य इकाई द्वारा ऐतिहासिक एकजुटता का परिचय देते हुए रिकॉर्ड तोड़ तीन लाख से ज्यादा लोग मध्यप्रदेश ही नहीं छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश ,राजस्थान ,गुजरात ,दिल्ली तक के लोग जो सभी वर्ग के थे वहां पर सरकारी मशीनरी की सारी बाधाओं को पार करते हुए इकट्ठा हुए और बेहद शांति पूर्वक शानदार आंदोलन को अंजाम दिया जिसमें सभी वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण अनुसूचित जाति जनजाति एक्ट के दुरुपयोग पर रोक और सुधार सहित 21 सूत्री मांगे सरकार के सामने रखी।



 और भीषण ठंड में भी देर रात तक खुले आसमान के तले अपनी

 मांगों के लिए डटे रहे , जन आंदोलन के दबाव में मध्य प्रदेश शासन के सहकारिता मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया धरना स्थल पर  भूख हड़ताल मैं बैठे राष्ट्रीय करणी सेना मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर और अन्य पांच के पास चर्चा के लिए पहुंचे। और सरकार की बात रखी और भूख हड़ताल समाप्त करने का अनुरोध किया।।

पूरे देश और विदेशों से भी लोग भोपाल आंदोलन की खबर लेते रहे.... जातिगत आरक्षण छत्तीसगढ़ में भी भूपेश बघेल सरकार द्वारा 76परसेंट किए जाने पर सवर्ण समाज के साथ अग्रवाल, जैन ,सिंधी, गुप्ता और अन्य सामान्य तबके के लोग विरोध में जोर शोर से उठ खड़े हुए हैं और यहां विरोधाभास बिल पास कराने के लिए राज्यपाल तथा भूपेश सरकार के बीच चल रहा है इसी दरमियान मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में राष्ट्रीय करणी सेना के ऐतिहासिक प्रदर्शन ने सरकार सहित लोगों के कान खड़े कर दिए वही विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर से भोपाल सहित छत्तीसगढ़ में वर्तमान स्थिति परिस्थिति को लेकर लोगों में बेहद रूचि बढ़ गई और इनके परिचित ऑस्ट्रेलिया, कनाडा ,यूएसए, यूके, दुबई, मलेशिया, सिंगापुर से फोन द्वारा गहराई से चर्चा करने लगेl बड़े आश्चर्य की बात यह है पहला मौका है जब विदेशों से भी लोग आरक्षण और अन्य मुद्दे पर दिलचस्पी दिखा रहे हैं और यह एक सुखद परिवर्तन भी है।


छत्तीसगढ़ में भी ऐसे आंदोलन की शुरुआत करेंगे.... राष्ट्रीय करणी सेना छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर ने विशेष संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर को बताया हमारी राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से बातचीत चल रही है और जातिगत आरक्षण एट्रोसिटी एक्ट सहित मध्यप्रदेश में 21 सूत्री जो मुद्दा उठाया गया है वही मुद्दा और उस पर छत्तीसगढ़ के हिसाब से गहन मंथन कर यहां भी जन आंदोलन की शुरुआत करणी सेना के द्वारा अति शीघ्र की जाएगी हमारी किसी वर्ग से विरोध नहीं यह सभी के अधिकारों की लड़ाई है हमारी मांग सभी वर्ग के लिए आर्थिक आधार पर आरक्षण की है और समय आ गया है जनचेतना जागृत हो अभी तक आरक्षण व्यवस्था में यह देखने को आ रहा है इसमें भी उच्च वर्ग की क्रीमी लेयर तैयार हो गई है जिसका लाभ उनके परिवारों के द्वारा लगातार लिया जाता है जबकि अधिकांश एससी एसटी और पिछड़ा वर्ग के हमारे भाइयों बहनों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है सभी बातों से ऊपर उठकर हमारा उद्देश्य सर्व वर्ग जनकल्याण है -और हमेशा रहेगाll


Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads