प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पांडे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम, महिला सशक्तिकरण और वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया आयोजन
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पांडे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम, महिला सशक्तिकरण और वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया आयोजन
बालोद
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय दिव्य दर्शन भवन पांडे पारा बालोद में हल्दी कुमकुम, महिला सशक्तिकरण और वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम किया गया , इस कार्यक्रम में महात्मा गांधी जी की दांडी यात्रा की रैली बालोद नगर मधु चौक से जयस्थंभ चौक और सदर रोड होते हुए सेवा केंद्र में समापन किया गया ।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अथिति श्रीमती संगीता सिंह विधायक संजरी बालोद (अति आवश्यक कार्य के कारण उपस्थित नही हो पाई), विशेष अतिथि पद्मिनी साहू पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, पार्षद ज्योति शर्मा जी , श्रीमती प्रीति देशमुख (केंद्रीय महिला अध्यक्ष दिल्लीवार कुर्मी समाज दुर्ग), और श्रीमती कांति कमल साव जी (गुरुकुल स्कूल बालोद ) और दुर्ग सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमारी शोभा बहन जी,बी के सरस्वती बहन सेवा केंद्र संचालिका बालोद और बी के अनुराधा बहन, बी के वंदना बहन उपस्थित रही ।