ब्रह्माकुमारीज़ राजिम मे हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

ब्रह्माकुमारीज़ राजिम मे हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज़ राजिम मे हल्दी कुमकुम कार्यक्रम का आयोजन 



राजिम 

-प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आमापारा राजिम के तत्वाधान में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखा गया हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में बहन मीता महाडिक ने अपने उद्बोधन में कहां आमापारा राजिम में हमारी हेमा दीदी हमेशा हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम हर वर्ष करती है इसमें मैं हमेशा आती हूं और आती रहूंगी और आगे कहा कुमकुम हम नारियों के शक्तिशाली होने की निशानी है और हल्दी नारी के पवित्रता को दर्शाता है राजिम संस्था संचालिका हेमा दीदी ने सभी का शब्दों के द्वारा स्वागत किए और कहा नारी घर समाज देश एवं दुनिया के आधार स्तंभ है आधारित  अगर मजबूत है तो सब कुछ मजबूत हो जाता है जिस प्रकार से घर बनाना होता है तो न्यू कालम को मजबूत किया जाता है अगर रेत पर घर बना दिए तो कितने देर तक टिकेगा उसी प्रकार से नारी अगर मजबूत नहीं शक्तिशाली नहीं अध्यात्मिक नहीं तो घर समाज देश दुनिया को मजबूत नहीं किया जा सकता क्योंकि नारी ही सब के आधार स्तंभ है इसलिए हर नारी को अपने घर संभालने के साथ-साथ अध्यात्म में भी रुचि रखना चाहिए!



 कांग्रेस जिला मोर्चा अध्यक्षा बहन पदमा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी बहने सुहागिन रहे इसलिए हमारी हेमा दीदी हर वर्ष हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम रखती है और साथ ही साथ आध्यात्मिक भी बने घर परिवार के साथ साथ देश समाज का कल्याण भी करें उस और अग्रसर रहे जैसे हम लोग घर के कार्य करने के साथ बाहर कार्य करते हैं पांडुका  की ब्रह्माकुमारी पूजा बहन ने मंच संचालन की साथ ही साथ संस्था का परिचय दीजिए कहा यह संस्था 1936 में दादा लेखराज जी के द्वारा परमात्मा शिव ने शुरू किया जो आज वटवृक्ष की तरह पूरे विश्व में फैला हुआ है और दुनिया का इकलौता संस्था है जिसको बहनों के द्वारा संचालित किया जाता है माउंट आबू से लेकर के सभी शहरों गांव में ब्रह्माकुमारी बहने सेवा कर रही है माउंट आबू हर कोई जाना चाहते हैं क्योंकि दुनिया का स्वर्ग है वहां जाने के बाद सभी को अद्भुत शांति की प्राप्ति होती है पत्थरा से आई गीता बहन के द्वारा लाए स्कूल के बच्चों ने बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभा को बांधे पीहू बहन स्वागत नित्य किया राजेश्वरी चंद्राकर ने सभी का आभार प्रदर्शन किया अपने शब्दों के द्वारा साथ ही सभी माताओं ने गरबा किए और अंत में सभी माताओं बहनों को हल्दी कुमकुम और संस्था की तरफ से प्रसाद दिया गया ओम शांति

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads