*स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा नियुक्ति में* *सूचना के अभाव में कई अभ्यार्थी चयन परीक्षा से रहे वंचित* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा नियुक्ति में* *सूचना के अभाव में कई अभ्यार्थी चयन परीक्षा से रहे वंचित*

 *स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय में संविदा नियुक्ति में*



*सूचना के अभाव में कई अभ्यार्थी चयन परीक्षा से रहे वंचित*


    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

  शिक्षा किसी भी देश की रीढ़ होती है और जिस देश या प्रदेश के शिक्षक जितने अधिक  योग्य होंगे उस देश प्रदेश का भविष्य उतना ही उज्ज्वल होगा  बाबजूद इसके आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालयों में की जाने वाली नियुक्तियो में ऐंसे नियम अपनाए गए कि पात्र अभ्यार्थियों की सूची में शामिल  अधिकांश पात्र अभ्यर्थियों को सूचना न मिलने से वह परीक्षा से ही वंचित रह गए.

   जानकारी के मुताबिक रायपुर जिले के विभिन्न स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट  विद्यालयों में रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये थे लेकिन 14 जनवरी को जब अंतिम सूची के कई अभ्यर्थियों को पता चला तब तक परीक्षा ही हो चुकी थी कारण एक नियम यह था कि बेबसाइड को ही अभ्यर्थियों को देखना था लेकिन बेबसाइड में अंतिम सूची को परीक्षा के दो दिन पहले अपलोड किया गया ग्रामीण क्षेत्रों के कई पात्र अभ्यार्थी जिनका नाम पात्रों की सूची में था उन्हें भी मेल या मोबाइल नम्बर पर कोई सूचना नहीं मिली और बेबसाइड से जब तक उन्हें पता चला तब तक परीक्षा हो चुकी थी और नाम आने के बाबजूद वह परीक्षा से वंचित रह गए चयन परीक्षा से वंचित रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि जब आवेदन फार्म के साथ उनका मोबाइल नम्बर व मेल आईडी लिया गया था तो उनका नाम सूची में आने के बाद तो कम से कम उन्हें सूचना भेजना था बेबसाइड के भरोसे तो सभी को सूचना मिलना संभव नहीं होता क्योकि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट की समस्या सर्वर डाउन यह आम बात रहती है।

    *13 एवं 14 जनवरी को हुई परीक्षा*

  नोडल अधिकारी केएस पटले ने बताया कि रिक्त पदों के लिए संविदा नियुक्ति करने आवेदन आमंत्रित किये थे कुल 5000 आवेदनों में 2000 आवेदन निरस्त हुए दावा आपत्ति के बाद अंतिम सूची में कुल 155 अभ्यार्थियों को चयन परीक्षा में पहुचना था लेकिन 118 ही सामिल हुए 37 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे अभ्यर्थियों को सूचना न देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार नियम में पहले ही स्प्ष्ट किया गया था कि बेबसाइट से ही पूरी जानकारी दे जाएगी ।

    *परीक्षा से वंचित छात्रों की मांग*

  चयन परीक्षा से वंचित छात्रों का कहना है कि प्रदेश की रीढ़ शिक्षा है योग्य का चयन हो इसके लिए सरकार सभी पात्र अभ्यर्थियों को चयन परीक्षा की नई तिथि घोषित कर उन्हें व्यक्तिगत सूचना देकर परीक्षा करवाये ताकि सभी अभ्यर्थी सामिल हों और योग्य का चयन हो

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads