*उधोग मंत्री ने मोबाइल से ही लगाई फटकार* - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

*उधोग मंत्री ने मोबाइल से ही लगाई फटकार*

 ओधोगिक प्रदूषण से हलाकान ग्रामीणो ने उधोग मंत्री लखमा को बताया अपना दर्द*



*उधोग मंत्री ने मोबाइल से ही लगाई फटकार*

    सुरेन्द्र जैन/ धरसीवा

गुरुवार की शाम एक कार्यक्रम में सांकरा स्थित होटल दिलवाग पहुचे प्रदेश के उधोग मंत्री कवासी लखमा को उधोगो के भारी प्रदूषण से हो रही परेशानियों से अवगत कराया जिस पर कुछ उधोगों को उन्होंने तत्काल मोबाइल से कॉल कर जमकर फटकार लगाई ।

    सांकरा सोण्डरा गुमा सहित धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा व उरला से लगे गांवों में भारी ओधोगिक प्रदूषण ने इन दोनों आम ग्रामीणो का जीना मुहाल है सोंडरा व सांकरा एवं गुमा के ग्रामीण सूचना मिलते ही अपना दर्द सुनाने मंत्री कवासी लखमा से मिले ग्रामीणो ने श्री लखमा को बताया कि इतना अधिक प्रदूषण है कि तालाब के पानी पर मकानों की छतों पर प्रदूषण की काली परत देखी जा सकती है घरों के अंदर भोजन तक प्रदूषण की चपेट में हैं  सांकरा सिलतरा के कुछ बड़े उधोग तो रात रातभर चिमनियों से काला जहरीला धुंआ छोड़ते हैं  स्कूली बच्चे ग्रामीण सभी प्रदूषण से परेसान है जीना मुश्किल हो रहा हैं नगर पंचायत कूँरा के नागरिकों ने भी प्रदूषण से हो रही समस्याओं से मंत्री कवासी लखमा को अवगत कराया

  उधोग मंत्री लखमा ने ग्रामीणो की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए भारी प्रदूषण फैलाने वाले उधोगों को कॉल किया लेकिन एक ही फेक्ट्री वालों से बात हुई इस दौरान संबंधित उधोग के जीएम को मंत्री कवासी लखमा ने जमकर फटकार लगाई और अपने उधोग के प्रदूषण को नियंत्रित करने की हिदायत दी।

   *गुमा उरला में स्कूल के आसपास लग गए उधोग बच्चे हो रहे बीमार*

      गुमा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आजू बाजू ओर सामने ही कई फैक्ट्रियां लग गई जिस स्थान पर देश का भविष्य कहे जाने वाले आसपास के गांवों के सैंकड़ों छात्र छात्राएं अध्यापन कार्य करते हैं उसी विद्या के मन्दिर के आसपास आख़िर उधोग लगाने की परमिशन केंसे मिल गई ग्राम पंचायत गुमा श्रम विभाग पर्यावरण संरक्षण मंडल ने केंसे उधोगो को लगाने की अनुमति दी यह समझ से परे है 

  *छात्रा हुई बेहोश*

गुमा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सड़क किनारे है उसी के सामने स्पंज आयरन फेक्ट्री व पीछे साबुन फेक्ट्री सहित अनेक फैक्ट्रियां बन चुकी हैं स्कूल के आसपास फैक्ट्रियां लगने से सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी अत्यधिक हो गई एक तरफ सड़क की उड़ती धूल दूसरी तरफ फेक्ट्रियो का प्रदूषण स्कूली बच्चों का जीना हराम किये हुए है मंगलवार को इस स्कूल की एक छात्र अचानक बेहोश हो गई जिसे छात्र की सूचना पर पालक ने स्कूल पहुचकर अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया छात्रा का कहना है कि प्रदूषण से उसे बहुत दिक्कत होती है उसे क्या सभी छात्र छात्राओं को सड़क की धूल और फेक्ट्रियो के प्रदूषण से बहुत परेसानी होती है पहले भी यहां छात्र छात्राएं बेहोश हो चुके हैं

    इधर जनपद सदस्या श्रीमती नीतू साहू ओर छात्रा के पिता यदु ने स्कूल टीचरों पर भी लापरवाही का आरोप लगाया ओर कहा कि प्रदूषण से पहले भी स्कूल में ऐंसी घटनाएं होती रही हैं और मंगलवार को जब छात्र बेहोश हुई तो कोई टीचर उसका इलाज नहीं कराया न अस्पताल पहुचाया यहां तक कि घर मे सूचना तक उन्होंने नहीं दी बल्कि एक छात्र ने पालक को सूचना दी तब पालक श्री यदु खुद जाकर अपनी बेहोश बेटी को स्कूल से अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए।

    उरला में भी शासकीय स्कूल के आसपास उधोग बनने से प्रदूषण से हमेशा छात्र छात्राएं परेशान रहते हैं पार्षद बेदराम साहू ने बताया कि वह कई बार प्रदूषण को लेकर जिम्मेदारों से शिकायत पर चुके लक़ीन अब तक प्रभावी कार्यवाही नहीं हुई।

  *मढ़ी में भी स्कूल के समीप फेक्ट्री का हुआ था जमकर विरोध*

  धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ही मढ़ी बंजारी के शासकीय स्कूल के समीप फेक्ट्री का जमकर विरोध हुआ था कुछ माह पूर्व जनसुनवाई में सैंकड़ों ग्रामीणो ने स्कूली बच्चों व पालकों ने ज् सुनवाई में भी विरोध किया था बाबजूद स्कूल के समीप उक्त फेक्ट्री बनना लगभग तय है यानी ग्रामीणो स्कूली बच्चों का विरोध कोई मायने नहीं रखता।

     *सांकरा सोण्डरा में हाल बेहाल*

 प्रदूषण की भयावह स्थिति जानना है तो सुबह के वक्त सांकरा व सोण्डरा के तालाब को जाकर देख सकते हैं तालाबों के पानी के ऊपर खाली परत जमी रहती है ग्रामीण मजबूरी में उन्ही प्रदूषण युक्त तालाबों में नहाते हैं और नहाने के बाद खुजली जैसे चर्म रोग के शिकार होते हैं।

   *इन्होंने की शिकायत*

ओधोगिक प्रदूषण की शिकायत करने बेंसे तो बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुचे थे जिनमें मुख्य रूप से गुमा वाना के कुछ ग्रामीण एवं सांकरा ग्राम पंचायत उपसरपंच मनोज सायतोड़े गोलू साहूँ कूँरा नपाध्यक्ष ढालेंद्र वर्मा, राजा मियां, सोण्डरा के रोशन पूरी गोस्वामी आदि शामिल थे

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads