*समाज कल्याण के लिए नेत्रदान--दानवीरता के लिए मशहूर नगर मे काबरा परिवार अपने प्रिय बाबूजी बजरंगलाल काबरा की आँखें दान करने का लिया साहसिक निर्णय*
*समाज कल्याण के लिए नेत्रदान--दानवीरता के लिए मशहूर नगर मे काबरा परिवार अपने प्रिय बाबूजी बजरंगलाल काबरा की आँखें दान करने का लिया साहसिक निर्णय*
नवापारा (राजिम )
नवापारा नगर के प्रतिष्ठित काबरा परिवार के वरिष्ठ और नगर के प्रसिद्ध नागरिक श्री बजरंगलाल जी काबरा का आज दोपहर आकस्मिक निधन हो गया । अपनी दानवीरता के लिए मशहूर काबरा परिवार के सदस्यों ने इस दुःख की घड़ी में भी विशाल हृदय से समाज के कल्याण और नेत्रहीनों की ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए अपने प्रिय बाबूजी की आँखें दान करने का साहसिक निर्णय लिया और उसे क्रियान्वित करते हुए श्री बजरंगलाल जी काबरा की आँखें मेडीकल कॉलेज को दान कीं । वे राजू काबरा , किशोर काबरा , जितेंद्र काबरा , दीपेश काबरा और कैलाश के पिता थे ।
काबरा परिवार की इच्छानुसार नगर की समाज सेवी संस्था श्री सिंधु सेवा मंडल के सदस्यों ने यह कार्य सम्पन कराया ।
इस कार्य में नेत्र विभाग के श्री एस. पी. देवांगन और वरिष्ठ नर्स श्रीमती यशोदा देवांगन ने आँखों को निकालकर सुरक्षित किया ।
इस पुनीत कार्य के लिए श्री सिंधु सेवा मंडल काबरा परिवार को साधुवाद देता है और समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों से यह अपील करता है कि नेत्रहीनता से निजात दिलाने के लिए मरणोपरांत नेत्रदान अवश्य करायें ।