राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर देवभोग इकाई द्वारा लगातार प्रशंसनीय कार्य..
राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय नवीन महाविद्यालय गोहरा पदर देवभोग इकाई द्वारा लगातार प्रशंसनीय कार्य..
गरियाबंद
गरियाबंद जिले के सुदूर गोहरा पदर कस्बे में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय के प्राचार्य टीएस सोनवानी जोकि राष्ट्रीय सेवा योजना के गरियाबंद जिला अधिकारी भी हैं इनके निर्देशन और तत्वाधान में लगातार महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रशंसनीय कार्य कर रही है, जिसमें विगत दिनों झरगांव में 7 दिनों का कैंप रखा गया जिसमें समस्त गांव का सफाई करके कायाकल्प किया गया यहां पर तालाब का गहरीकरण किया गया ,चबूतरे का निर्माण किया गया, महिला स्वास्थ्य के प्रति विशेष रूप से जागरूक किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और नुक्कड़ नाटक विशेष आकर्षण के केंद्र रहे........... एनएसएस के छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षा ,स्वास्थ्य जागरूकता और अंधविश्वास के प्रति लोगों में नई चेतना लाई, इसके साथ स्थानीय कल्चर और इस पर आधारित विभिन्न मुद्राओं के नृत्य ने आम जनता का मन मोह लिया।
प्राचार्य टी एस सोनवानी एनएसएस स्टाफ और जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाओं का सम्मान स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर किया।
उक्त कैंप में एनएसएस के कैडेट बालकृष्ण , मोहन, भारती हीरामणि ,मोनिका, अनामिका सहित 55 एनएसएस कैडेट ने भाग लिया। कैंप की समाप्ति पर ग्रामीण वासियों और जनप्रतिनिधियों ने प्राचार्य टी एस सोनवानी, एनएसएस स्टाफ और समस्त कैडेट को भावभीनी विदाई दी।