सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में वार्षिकोत्सव व मातृ सम्मेलन का किया गया आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में वार्षिकोत्सव व मातृ सम्मेलन का किया गया आयोजन

 सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में वार्षिकोत्सव व मातृ सम्मेलन का किया गया  आयोजन 



आरंग-
सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू में भाई-बहनों के सर्वांगीण विकास के मद्देनजर मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ के प्रधानाचार्य डोमार सिंह लोधी व आचार्य दिदिया व पालकगण के उपस्थिति दीप प्रज्वलित कर किया गया।दीप प्रज्वलन के बाद माताओ का कार्यक्रम किया गया जिसमें बाल्टी में गेंद डालना,फुग्गा से गिलास उठाना,केला खाओ,जलेबी खाओ प्रश्न मंच आदि प्रतियोगिता आयोजित किया गया। कार्यक्रम के बीच में अतिथि का आगमन हुवा जिसमे रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी जी,श्याम नारंगजी,वेदराम मनहरे,संजय ढ़ीढ़ी,संदीप जैन,गणेश साहू,वेदराम खूंटे,आदि अतिथि पहुँचे।



अतिथि स्वागत के बाद सांसद सुनील सोनी जी को उद्बोधन के लिए आमंत्रित किया जिसमें उन्होंने कहाँ कि भाई-बहनों के सर्वांगीण विकास में आचार्य दीदी के साथ माताओ की अहम जिम्मेदारी होती हैं।सबसे पहले बच्चे अपने घर से ही संस्कार सीखते हैं।



माँ जितना बच्चों को समझ सकती हैं उतना शायद कोई दूसरा नही समझ सकता माताएं विद्यालय की अहम कड़ी है उनके सहयोग के बगैर भाई बहनों का सर्वांगीण विकास संभव नही है।संचालन के बाद अशोक यादव मंत्री भाजपा मंडल आरंग व युवा पंचप्रतिनिधि ग्राम पंचायत गुल्लू के अथक प्रयास से लोकसभा सांसद सुनील सोनी जी ने सरस्वती शिशु मंदिर गुल्लू के लिए 4 लाख रुपए देने की घोषणा की।मुकेश साहू(सह जिला समन्वयक जिला रायपुर) ने अपने उद्धोषक मे कहा कि बच्चों को हमेशा मोबाइल से दूर रखना चाहिए,ताकि उनको मोबाइल की आदत न पड़े व भविष्य में मोबाइल उसके विकास में बाधक न बने।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डोमार सिंह लोधी(प्रधानाचार्य गुल्लू),रामानंद साहू(प्रधानाचार्य भानसोज),विष्णु चंद्राकर(प्रधानाचार्य फ़रफौद),अशोक यादव पंचप्रतिनिधि, जागेश्वर साहू(पंच),रेवा राम साहू,होरीलाल साहू,परमेश्वर धीवर,रोहित पटेल,नेमीचंद साहू(शिक्षक),विजय साहू,अरविंद टंडन,गोविंदा धीवर,रामु लोधी आचार्य दीदी,पालकगण व ग्राम के व आस पास के सभी पालक माता गण भारी संख्या में उपस्थित थे।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads