छुरा के कचना धुरवा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
छुरा के कचना धुरवा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया
तेजस्वी /छुरा
नगर के कचना धुरवा महाविद्यालय में स्वामी विवेकानन्द की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डा. डी के साहू ,प्राध्यापक तरुण निर्मलकर,श्रीमती निर्मला यादव, विनोद यादव उपस्थित रहे ।स्वामी विवेकानन्द के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी आर. आर.कुर्रे ने स्वामी विवेकानन्द के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए गोष्ठी की शुरुवात की। प्राचार्य डॉ साहू ने युवाओं की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अपने ज्ञानयोग की क्षमता से सम्पूर्ण विश्व में भारत का परचम लहराया,उनके वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा पर चलकर ही देश व समाज को विकसित किया जा सकता है। प्राध्यापक तरुण कुमार निर्मलकर
ने कहा कि राष्ट्र के विकास में संसाधन ही नहीं अपितु युवा शक्ति का होना आवश्यक है।वही महाविद्यालय के प्राध्यापक पवन कुमार यादव, वी के .यादव , एस.के.साहू ने गोष्ठी में अपने अपने विचार व्यक्त किए। रासेयो छात्र छात्राओं ने लक्ष्यगीत , प्रेरक उद्बोधन, एवं अन्य गीत,कविताओं के माध्यम से सभागार में उत्साह का वातावरण बना दिया।कार्यक्रम अधिकारी कुर्रे ने युवाओं को राष्ट्र सेवा के लिए शपथ दिलाये ।