महापुरुष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति को खंडित किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कार्यवाही हेतु थाने में किया लिखित शिकायत - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

महापुरुष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति को खंडित किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कार्यवाही हेतु थाने में किया लिखित शिकायत

महापुरुष बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति  को खंडित किये जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने कार्यवाही हेतु  थाने में किया लिखित शिकायत



धरसींवा 

 मामला  विधानसभा धरसीवा का है जहां ग्राम कुथरैल थाना धरसीवा जिला रायपुर छ.ग. का है  घटना हाल रात्रि  दिनांक 12/01/23 को अज्ञात दुष्ट  लोगो द्वारा  बाबा साहब भीम राव अंबेडकर जी के मूर्ति को जानबूझ कर खंडित  कर तोडे  जा रहा था जिसका वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ है  जिसमे तीन व्यक्तियों द्वारा जानबूझ कर बाबा साहब की मूर्ति को तोडा जा रहा था,  जिसको लेकर थाना धरसीवा में  परमानंद जांगड़े  आम आदमी पार्टी के नेता के नेतृत्व में  एफ़ आई .आर.दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी को ज्ञापन शौपा उक्त घटना शोशल वीडियो में वायरल होने से बाबा साहब के लाखो करोडो अनुयायियों की  धार्मिक आस्था को काफी ठेस पहुचा |    बाबा साहब भीम राव आंबेडकर देश के पिछड़े वंचित शोषित सहित महिलाओं मजदूरो एवं देश में समतामूलक समाज तथा आधुनिक भारत प्रगतिरत भारत के लिये संविधान का निर्माण कर देश के नागरिकों को क़ानूनी अधिकार दिलाई लेकिन कुछ दुष्ट लोग बार बार महापुरुषों पर घृणित मानसिकता के शिकार होकर मूर्ति पर तोड़ फोड़ का कार्य करते है। श्री जांगड़े ने आरोपियों के पतसाजी कर कड़ी कार्यवाही की माँग  की है। आम आदमी पार्टी  ने इस घटना पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के गिरिफ़्तारी तथा कड़ी कार्यवाही की माँग किया है। इस प्रकार की घटना से आपसी समाजिक शौहाद्र भाईचारा बिगड़ती है। पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरिफ़्तारी तथा कड़ी क़ानूनी कार्यवाही की माँग किया है। कार्यवाही की माँग हेतु आम आदमी पार्टी के नेता परमानंद जांगड़े स्टेट प्रवेक्षक श्री मती ललिता माँड़ेकर विशाल मैरिशा संतोष दुबे अर्जुन साहू आमिर ख़ान संजय टंडन जितेंद्र टंडन विश्वनाथ महिलांग आदि कार्यकर्ताओं ने  धरसीवा थाना में ज्ञापन शौपा।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads