गुमा व चिखली में भाजपा मंडल की बैठक संपन्न - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

गुमा व चिखली में भाजपा मंडल की बैठक संपन्न

 गुमा व चिखली में भाजपा मंडल की बैठक संपन्न



   सुरेन्द्र जैन / धरसीवा

*भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देश पर "संगठन गढ़े चलो,सुपंथ पर बढ़े चलो"की उक्ति को चरितार्थ करते हुए संगठन में सभी की सक्रियता एवम कसावट लाने भा ज पा धरसींवा मण्डल के शक्तिकेंद्र गुमा और शक्तिकेंद्र कुम्हारी के चिखली गांव में बैठक ली, जिसमे मोर आवास मोर अधिकार रोक के रखे हे भूपेश सरकार कार्यक्रम के तहत भूपेश सरकार के गरीबों के आवास के प्रति राज्यांश नही देने की आरोप बताते हुए आवास के लिए ग्रामीण इलाके में राज्यांश नही देने एवम गरीबो के अधिकार को छीनने का आरोप लगते हुए भूपेश बघेल छ ग मुख्यमंत्री के नाम से मांग पत्र भरकर गरीब परिवार अपनी हक की 40 प्रतिशत प्रधानमंत्री आवास की राशि देने की गुहार लगाई,अगर राज्यांश नही देते है तो इसका आगामी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे यह बात जिलाध्यक्ष अभिनेष् कश्यप ने कहा तथा सभी हितग्राहीयों के साथ मिलकर गरीबो की हक के लिए उग्र आंदोलन करने की चेतावनी भी दिए। एवम आने वाले 2023 की चुनाव में सत्ता से दखल करने की बात कहि।  उक्त बैठक में जिला रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सम्माननीय अभिनेष् कश्यप जी,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रदेश संयोजक सम्माननीय अंजय शुक्ला जी ,हमारे वरिष्ठ भाजपा नेता सम्माननीय दिलेंद्र बंछोर जी,जिला के उपाध्यक्ष सम्माननीय महेश नायक जी ,मण्डल के अध्यक्ष डॉ कृष्णकुमार वर्मा ,महामंत्री एवम गुमा शक्तिकेंद्र के प्रभारी दिलीप साहू जी,सरपंच गुमा पितोष साहू जी,पूर्व सरपंच गुमा अशोक चतुर्वेदी ,लक्ष्मीनारायण साहू तेंदुआ,रामरतन,केजुराम पुरैना,राजू चतुर्वेदी,रेखलाल,आधार गिरी,मनोज चतुर्वेदी,लीलाधर साहू,किसुन साहू,डॉ साहू जी,चिखली से थानसिंग वर्मा,संतोष यादव,जागेश्वर वर्मा इन्द्राणी वर्मा,छेदी लाल निषाद,कविता मानिकपुरी,गुलाब निषाद,पांचो निषाद,मदीना बी खान,शकुन साहू,पूर्णिमा निषाद,बीणा निषाद,सावित्री चक्रधारी,धर्मिन निषाद,निर्मला निषाद आदि की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।*

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads