आंचलिक खबरे
आँचलिक खबरे
जिला प्रशासन
धमतरी के नये कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लिया चार्ज*
मंगलवार, 17 जनवरी 2023
Edit
*धमतरी के नये कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने लिया चार्ज*
*ज़िले के 18 वे कलेक्टर हैं 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्री रघुवंशी*
जितेंद्र महमल्ला /धमतरी
17 जनवरी 2023/ धमतरी ज़िले के 18 वें कलेक्टर के रूप में 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गौरतलब है कि धमतरी के नए कलेक्टर श्री रघुवंशी बतौर मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत महासमुंद में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वे आयुक्त नगर निगम भिलाई भी रहे हैं। धमतरी कलेक्टर बनने से पहले वे नारायणपुर ज़िले में कलेक्टर के तौर पदस्थ रहे हैं।
Previous article
Next article