नगर के बद्री प्रसाद लोधी स्नात्कोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

नगर के बद्री प्रसाद लोधी स्नात्कोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

नगर के  बद्री प्रसाद लोधी स्नात्कोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 



आरंग 

बद्री प्रसाद लोधी स्नात्कोत्तर शासकीय महाविद्यालय आरंग द्वारा आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 के प्रथम दिन प्रोफेसर एल.पी.शर्मा,अनुपम शर्मा,एच.एल.वर्मा,अविनाश कुमार लाल,अविनाश सिंह,ज्ञानेश शुक्ला,भुवनेश्वर साहू ने सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.।





प्रथम दिन महाविद्यालय के सभी खिलाडियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए दौड़ महिला वर्ग में मधु अजगरा प्रथम,संध्या घृतलहरे द्वितीय,गोमती साहू तृतीय,पुरुष वर्ग में योगेश निषाद प्रथम,विकाश सेन द्वितीय,कुबेर साहू तृतीय,गोला फेक महिला वर्ग में नोमेश साहु 6मीटर प्रथम,गोमती 5.90मीटर द्वितीय, माहेश्वरी 5.80मीटर तृतीय,पुरुष वर्ग में भूपेंद्र बलिहार 12मीटर प्रथम,विक्की साहू 11मीटर द्वितीय,शुभम डहरिया 10.87 मीटर तृतीय,तवा फेक महिला वर्ग में हुमेश्वरी 14.60मीटर प्रथम,नोमेश साहू 14.55मीटर द्वितीय,लता बनजारे 13.15मीटर तृतीय,पुरुष वर्ग में विकास सेन 18.10मीटर प्रथम,तुषार 17मीटर द्वितीय,योगेश 16.90मीटर तृतीय,बैडमिंटन पुरुष वर्ग में देवेन्द्र साहू प्रथम,आकाश ध्रुव द्वितीय,रत्नेश साहू तृतीय स्थान रहे.कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ाधिकारी रीना ध्रुव,आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू ने किया.देवेन्द्र साहू, आशुतोष ठाकुर,किशोर निषाद ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads