आरंग --यू डाइस डाटा प्लस संकलन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - fastnewsharpal.com
फास्ट न्यूज हर पल समाचार पत्र,

आरंग --यू डाइस डाटा प्लस संकलन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

 आरंग --यू डाइस डाटा प्लस संकलन के लिए विकासखंड स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन



आरंग

विकास खंड शिक्षा अधिकारी आरंग एनपी कुर्रे एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक मातली नंदन वर्मा के संयुक्त निर्देशन में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के शैक्षिक हाल में यू डाइस डाटा प्लस संकलन (पंजीकृत 475 स्कूल) के लिए तीन पालियों में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें समग्र शिक्षा से प्रोग्रामर सुनील अग्रवाल एवं सहायक प्रोग्रामर वर्षा वर्मा के द्वारा पूर्व प्राथमिक से कक्षा बारहवीं के स्कूलों के लिए यू डाइस टाटा संकलन के अंतर्गत प्रोजेक्टर के माध्यम से बुनियादी स्कूल प्रोफाइल, प्रबंधन, स्कूल सुरक्षा, पीजीआई और अन्य संकेतक,शाला आय प्राप्ति  एवं  व्यय, भौतिक सुविधाएं, उपकरण, कंप्यूटर और डिजिटल, साथ ही शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी का विवरण, छात्र विवरण आदि बिंदुओं पर विस्तार से समझाया गया एवं अनिवार्य रूप से  इस ऑनलाइन एंट्री के लिए प्रेरित करते हुए  समस्या मूलक प्रश्नों का त्वरित समाधान करते हुए निदानात्मक पहल की गई।



 वही इस अवसर पर सहायक परियोजना समन्वयक माया वर्मा की भी उपस्थिति रही जिन्होंने दिव्यांग बच्चे एवं विशेष आवश्यकता वाले बच्चे के लिए लागू सरकारी सुविधाओं एवं योजनाओं तथा उनके चिन्हांकन एवं सहयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा दिव्यांग बच्चों के ऑनलाइन डाटा संकलन के लिए प्रशस्त ऐप के बारे में बताया, इस अवसर पर समस्त शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के प्राचार्य एवम संस्था प्रमुख के अलावा सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी आलोक चांडक एवम सभी 48 संकुल के समन्वयक गणों की उपस्थिति रही ।

Previous article
Next article

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads