धरसींवा -पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ स्व. डॉ.एस. के. मिश्रा के स्मृति मे आयोजन
धरसींवा -पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ स्व. डॉ.एस. के. मिश्रा के स्मृति मे आयोजन
सुरेन्द्र जैन/धरसींवा
गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड द्वारा स्व. डॉ.एस. के. मिश्रा के स्मृति ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता ( ग्यारवह वर्ष) का शुभारम्भ क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक के उपस्थित मे किया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप मे धरसींवा ब्लॉक के विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा उपस्थित रहें. एवम क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच गण उपस्थित रहे .इस मौके पर उपस्थित समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच को सम्मानित किया गया.
इस वर्ष 64 ग्राम पंचायत के टीमों का चयन किया गया है. इस प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खीताब जीतने वाले खिलाड़ी को हीरा ग्रुप प्रबंधन द्वारा नौकरी प्रदान की जाती है.शुभारंभ के अवसर पर प्रथम मैच ग्राम पंचायत परसतराई एवम ग्राम पंचायत टांडा के बीच खेला गया.जिसमे टांडा विजेता रही. इस अवसर पर .हीरा ग्रुप की ओर से विवेक अग्रवाल सी.ओ.ओ., संजय गुप्ता सी.एच.आर.ओ., नीरा मिश्रा,देबाशीष दास,संजय श्रीवास्तव,भोगेंद्र झा, राघवेंद्र सिंग, आर.सी. पुरोहित, सुरेंद्र वर्मा, संदीप सनाध्य,योगिता रावत,टी आर यादव,उपस्थित थे.
मैच शुभारंभ के दौरान धरसींवा विधायक अनिता शर्मा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहाँ की खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण हैं। गोदावरी इस्पात लिमिटेड द्वारा लगातार खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है.
शुभारम्भ के इस अवसर पर विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत सदस्य हरिशंकर निषाद, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा, भूपेन्द्र कसार,धरसींवा सरपंच सुल्ताना वहिदा, ढालेन्द्र वर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत कुरा, मदन गोयल पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरा,सुरेश साहू पार्षद, साहिल खान,रामकुमार वर्मा, रुखमणि शिवारे, रोशन पूरी गोस्वामी, मंजू वर्मा, मधु वर्मा एवम समस्त जनप्रतिनिधि एवम ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.मंच संचालन रोहित साहू ने किया.