छग राज्यपाल महोदया के अतिथि के रूप में गणतत्र दिवस परेड में शामिल हुईं ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी
छग राज्यपाल महोदया के अतिथि के रूप में गणतत्र दिवस परेड में शामिल हुईं ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी
रायपुर,
: गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार महामहिम राज्यपाल महोदया की तरफ से राज्य के मुख्य सचिव द्वारा भेजे गए विशेष निमंत्रण पर क्षेत्रीय निदेशिका बीके हेमा दीदी और वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके सविता दीदी गणतंत्र दिवस परेड में शामिल हुए। साथ में बीके वनिषा बहन और बीके महेश भाई भी थे।
परेड ग्राउण्ड में पहुंचने के लिए शासन द्वारा मुख्य सचिव की ओर से विशेष पास प्राप्त हुआ था जिसके फलस्वरूप सीधे परेड ग्राउण्ड तक कार ले जाने की सुविधा थी। जगह-जगह पुलिस के अधिकारी मार्गदर्शन करने के लिए खड़े थे। इसलिए कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई। महामहिम राज्यपाल एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए बनाए गए विशेष प्रवेश द्वार से जब परेड ग्राउण्ड में पहुंचे तो अधिकारियों द्वारा अग्रिम पंक्ति में हमें जगह देकर बिठाया गया। यह सब आदरणीय बीके कमला दीदी द्वारा छत्तीसगढ़ में की गई राजनेताओं और अधिकारियों की ईश्वरीय सेवाओं का ही सुफल था, ऐसा बहने मानती है ।
परेड शुरू होने से पहले महामहिम राज्यपाल महोदया आम जनता (दर्शकों) का अभिवादन करने के लिए गाड़ी में पूरा ग्राउण्ड का चक्कर लगाती हैं। साथ में राज्य के उनके पुलिस महानिदेशक भी होते हैं। जब राज्यपाल महोदया सामने पहुंची तो उन्होंने बीके हेमा दीदी और अन्य बीके बहनों को देखकर हाथ जोड़ कर नमन किया। उसके पश्चात पुलिस, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और सेना के जवानों ने बहुत ही सुन्दर परेड का नजारा दिखाया। पहली पंक्ति में बैठे थे इसलिए बहुत ही अच्छे से सारा परेड हम देख सके। शानदार परेड करते हुए जब जवान बिलकुल सामने से गुजरे तो उनकी चुस्ती फुर्ती देखकर मन रोमांचित हो उठा।
परेड के बाद महामहिम राज्यपाल महोदया का उद्बोधन हुआ। जिसमें उन्होंने शासन द्वारा राज्य में की जाने वाली लोकोपकारी कार्यों का उल्लेख करते हुए सरकार की उपलब्धियों का वर्णन किया। उसके बाद स्कूली बच्चों ने बहुत ही सुन्दर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मन मोह लिया। पश्चात विभिन्न विभागों ने अपनी उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए झाँकी निकाली। यह प्रस्तुति भी प्रभावशाली थी।