ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज एवं बसंत पंचमी पर किया गया विशेष कार्यक्रम
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला में गणतंत्र दिवस पर फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज एवं बसंत पंचमी पर किया गया विशेष कार्यक्रम
मण्डला:-
ब्रह्माकुमारीज़ मंडला में 74 वां गणतंत्र दिवस मनाया गया, इसके साथ बसंत पंचमी पर विशेष कार्यक्रम किया गया। यह कार्यक्रम स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, पार्षद बहन ज्योति बाजपेई जी एवं सभी भाई बहनें उपस्थित रहे।
बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर "महिलाएं- भारत की ध्वजवाहक" विषय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों का बैज लगाकर और पट्टे पहनाकर स्वागत किया। बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर माँ जगदम्बा सरस्वती मम्मा को माला पहनाया गया और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। सरस्वती वंदना की गयी। बहन कुंजलता ने बहुत ही गीत की सुंदर प्रस्तुत किया।
ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी ने इस विशेष पावन पर्व पर सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दी। और सभी को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत को अपना संविधान मिला. इस दिन भारतीय संविधान लागू हुआ और इसके साथ ही भारत को पूर्ण गणराज्य घोषित किया गया, इसलिए इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए बसंत पंचमी पर्व के महत्व के विषय में विस्तार से बताया कि भारत में छह मुख्य ऋतु हैं, जिनमें से बसंत ऋतु को सबसे श्रेष्ठ माना जाता है, क्योंकि बसंत पंचमी के दिन ही भगवान ब्रह्मा जी के जिह्वा से वाणी, ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती प्रकट हुई थीं।
बहन पार्षद ज्योति बाजपेई ने सभी को गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। जगदम्बा सरस्वती जी को नमन किया।
सभी ने जगदम्बा माँ सरस्वती जी की आराधना की और फूल अर्पित किए।
इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और राष्ट्रगान गाया। सभी को प्रसाद दिया गया।