ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर म्यूजिकल एक्सरसाइज के बाद निकाली गई पीस मार्च
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान मण्डला के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर म्यूजिकल एक्सरसाइज के बाद निकाली गई पीस मार्च
मण्डला
राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य पर ब्रह्माकुमारी संस्थान के युवा प्रभाग द्वारा ब्रह्माकुमारीज मण्डला के स्थानीय सेवाकेंद्र "विश्व शांति भवन" के सभागृह में म्यूजिकल एक्सरसाइज कराया गया।
इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारीज के युवा प्रभाग द्वारा आयोजित म्यूजिकल एक्सरसाइज कार्यक्रम में भाई बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यह म्यूजिकल एक्सरसाइज सुबह मुरली क्लास के बाद शुरू हुई, इस एक्सरसाइज को कर सभी बहुत खुश हुए।
इसके बाद स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर पीस मार्च निकाला गई। इस मार्च के माध्यम से सभी को शांति का पैगाम दिया गया। यह पीस मार्च स्थानीय सेवाकेंद्र से शुभारंभ होकर स्टेट बैंक होते हुए बैगा बैगी चौराहाऔर मुख्य मार्ग होते हुए स्थानीय सेवाकेंद्र में सम्पन्न हुई। इस पीस मार्च में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी, राजयोग शिक्षिका ओमलता दीदी, युवा भाई बहनो के साथ ब्रह्माकुमार भाई-बहनें शामिल हुए।